ICC T20 World cup 2021 में बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान टीम का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। अपने पहले तीन मुकाबलें में भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हारने के बाद पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के 31वे मुकाबलें (PAK vs NAM) में नामीबिया को 45 रनों से हराकर लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. इंग्लैंड के बाद ऐसा करने वाली वो दूसरी टीम बन गयी है।
पाकिस्तान का सेमीफाइनल खेलना हुआ तय
नामीबिया के खिलाफ अपने चौथे मुकाबलें में टॉस जीत कर पीला बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने पहले विकेट के लिए 113 रनों की एक बड़ी साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई। बाबर ने 70 रन बनाए तो वही रिजवान 79 रन बनाकर नाबाद रहे। अंत में मोहम्मद हफीज (Mohammed Hafeez) ने केवल 16 गेंदों पर 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पाकिस्तान का स्कोर 189 रनों के एक बड़े टोटल तक पंहुचा दिया।
190 रनों का पीछा करते हुए नामीबिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और कभी भी ऐसा नहीं लगा था कि ये टीम पाकिस्तान को चुनौती पेश करने जा रही है। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और रन बनाने की दरकार बढ़ती गई, हालांकि अंतिम लम्हों में डेविड वीसा (David Wiese) ने 43 रनों की नाबाद पारी के साथ कुछ अच्छे शॉट्स ज़रूर लगाए लेकिन ये केवल हार के अंतर को ही कम कर पाया। 189 के जवाब में नामीबिया 144/5 रन ही बना पाई और लक्ष्य से 45 रन पीछे रह गई, इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है।
सेमीफ़ाइनल में भी हम अपना 100 फ़ीसदी देंगे : Babar Azam
लगातार चार मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) काफी खुश नजर आये। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने टीम के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की तारीफ़ करते हुए कहा,
अल्लाह का शुक्र है हमने अच्छा किया, आज हम एक अलग योजना के साथ उतरे थे कि पहले बल्लेबाज़ी की जाए और उसमें भी हम क़ामयाब रहे। हसन अली को हमने कंडीशन के हिसाब से चेंज किया और नई गेंद से उनसे गेंदबाज़ी कराई। दूसरे हाफ़ में ओस की वजह से फ़ील्डर को थोड़ी परेशानी हो रही थी लेकिन ये कोई बड़ा मसला नहीं है क्योंकि बड़े टूर्नामेंट में आप इसे बहाना नहीं बना सकते। हम जैसा क्रिकेट खेल रहे हैं हम इसी को जारी रखेंगे और सेमीफ़ाइनल में भी हम अपना 100 फ़ीसदी देंगे।