एशिया कप 2022 के सुपर-4 का आखिरी मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में टीम ने टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला हारा। खराब बल्लेबाजी का नजराना पेश करते हुए पाकिस्तान की टीम ने सारी विकेट गंवा कर श्रीलंका के सामने 122 रन का टारगेट रखा। जिसको श्रीलंकाई टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। परिणामस्वरूप टीम 5 विकेट से जीत अपने नाम की। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ मिली इस शर्मनाक हार के बाद भी बाबर काफी कॉन्फिडेंट नजर आए।
Babar Azam शर्मनाक हार के बाद भी आए कॉन्फिडेंट नजर
श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। जहां पाक टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में फिसड्डी रही, वहीं श्रीलंकाई टीम दोनों ही डिपार्टमेंट में फर्स्ट क्लास रही। हालांकि ये हार भी कप्तान बाबर (Babar Azam) के हौंसले को तोड़ ना सकी। हार के बाद भी वे (Babar Azam) आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आए। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में हुए बातचीत के दौरान कहा,
"हमनें दोनों मैचों में अच्छा खेला है। लेकिन हमनें बल्लेबाजी उस तरह बिल्कुल भी नहीं की, जिस तरह हमें करनी चाहिए थी। हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। मगर मैं अपने तेज गेंदबाजों से काफी प्रभाविगत हुआ हूं। पाकिस्तान ने हमेशा से ही बेहतरीन तेज गेंदबाज दुनिया को दिए हैं। जिस तरह आज हसन ने वापसी, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। यह सीखने के लिए बहुत ही अच्छा अनुभव रहा। हम इस बारे में आराम से सोचेंगे और फिर रविवार को सुधार करके वापसी करेंगे।"
श्रीलंका के खिलाफ भी शांत रहा Babar Azam का बल्ला
अगर मैच की बात करें तो हर मुकाबले की तरह इसमें भी बाबर आजम का बल्ला शांत रहा। टी20 में छक्कों-चौकों की बरसात करने वाला यह बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ एक भी छक्का नहीं जड़ पाया। इस बल्लेबाज ने टीम के लिए टूक-टूक पारी खेलते हुए 29 गेंदों पर 30 रन बनाए।
इनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। बाबर को छोड़कर चार ही खिलाड़ी ऐसे थे जिसने डबल डिजित का स्कोर प्राप्त किया। इस तरह के खराब प्रदर्शन के बाद टीम ने ऑलआउट होकर 121 रन बनाए। इस स्कोर के बाद श्रीलंका को 122 रनों का टारगेट मिला, जिसको टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।