Chu## बहन के #@##... विकेटकीपर और अंपायर की लाइव मैच में बाबर आजम ने ली रिमांड, दी भद्दी-भद्दी गालियां, VIDEO वायरल

Published - 28 Jan 2024, 06:33 AM

babar azam abused wicket keeper and umpire in bpl 2024 video went viral

Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को कभी भी मैदान पर गुस्सा करते हुए नहीं देखा गया है. वह अक्सर मैदान पर शांत नजर आते हैं. हालात चाहे जो भी हों, वह हमेशा मैच के कूल अंदाज में नजर आए हैं. लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मैदान पर अपना आपा खोते नजर आ रहे हैं. वो इस कदर अपना दिमागी संतुलन खो बैठे, कि अंपायर विरोधी विकेट कीपर को अपशब्द कहते नजर आए. इसका अंदाजा आप वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.

लाइव मैच में बौखलाए Babar Azam

Babar Azam, bpl 2024, pakistan team

आपको बता दें कि बांग्लादेश टी20 लीग बीपीएल चल रही है. इस टूर्नामेंट में कई पाकिस्तानी खिलाड़ी भी खेल रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम(Babar Azam) भी इस टी20 लीग का हिस्सा हैं. बांग्लादेश प्रीमियर लीग का 12वां मैच रंगपुर राइडर्स और दुर्दंतो ढाका के बीच खेला गया. इस मैच में बाबर रंगपुर के लिए ओपनिंग करने आए. इस दौरान मैदान पर ढाका डॉमिनेटर्स के विकेटकीपर इरफान सुक्कुर और बाबर के बीच जुबानी जंग देखने को मिली.

बाबर ने सरेआम अंपायर और विकेटकीपर को कहे अपशब्द

 Babar Azam, bpl 2024, pakistan team

दरअसल, रंगपुर की पारी के 13वें ओवर में नुरुल हसन का विकेट गिरा. इसके बाद ढाका के विकेटकीपर इरफान सुकुर ने बाबर आजम (Babar Azam) को स्लेज किया. इससे माहौल थोड़ा गर्म हो गया. बाबर काफी गुस्से में दिखे. इसके बाद दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आ गए. मामला इतना बढ़ गया कि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सरेआम गालियां देते नजर आए. दोनों के बीच झड़प को देखकर ऑनफील्ड अंपायर को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. आपको बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का ये अंदाज पहली बार मैदान पर देखने को मिला है.

यहां देखें वीडियो

https://twitter.com/pinkstoberi/status/1751238476308025698?s=20&fbclid=IwAR3TSBvN8uIVubJ3HOb7_xVYSOnEnIYiRyZaJ9G0pzPd4F6Y4dBmsjld8Qo

Babar Azam ने खेली शानदार पारी

इस मैच में बाबर आजम (Babar Azam) की पारी की बात करें तो उन्होंने मैच में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने 46 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. बाबर की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाए. जवाब में ढाका की टीम 16.3 ओवर में 104 रन पर सिमट गई. इस तरह रंगपुर राइडर्स ने 79 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका को हल्के में लेकर चुनी गई भारत की C टीम, ऋषभ पंत वापसी पर बने कप्तान, रोहित-विराट-बुमराह बाहर

Tagged:

Pakistan Cricket Team babar azam bpl 2024
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर