T20 वर्ल्डकप से पहले फॉर्म में लौटे बाबर आजम, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ की तूफ़ानी बल्लेबाजी, टीम इंडिया की शामत पक्की!

author-image
Mohit Kumar
New Update
Babar Azam vs Newzealand 2022

NZ vs PAK: पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच एक लंबे अरसे के बाद त्रिकोणीय सीरीज देखने को मिल रही है। आज यानि 8 अक्टूबर को पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच एक बेहद दिलचस्प मुकाबला खेला गया। जिसमें बाबर आजम (Babar Azam) ने अकेले दम पर ही पाक टीम की नइया पार लगा दी। मेजबान कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसके जवाब में बाबर ने 79 रनों की धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज पार कराई। इस पारी के बाद पाक कप्तान के फॉर्म में लौटने का अंदेशा भी हो चुका है।

Babar Azam ने जड़ा तूफ़ानी अर्धशतक

Babar Azam drags one away to the leg side, New Zealand vs Pakistan, Christchurch, Tri-series, October 8, 2022

बाबर आजम (Babar Azam) मौजूदा समय में तीनों फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। हालांकि टी20 में उनके स्ट्राइक रेट को लेकर नकारात्मक रूप से चर्चा होती रहती है। लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में उन्होंने जिस अंदाज से बल्लेबाजी की है उससे आलोचकों के मुंह पर ताला लग जाएगा। 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर ने अपने सलामी जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान को 5वें ओवर में ही गंवा दिया था।

ऐसे में पारी को आगे लेकर उसे जीत में तब्दील करने का सारा जिम्मा खुद कप्तान पर आ गया और उन्होंने इस अग्निपरीक्षा में गौता लगाते हुए सिर्फ 53 गेंदों का सामना करते हुए 79 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। बाबर की इस पारी में 11 चौके शामिल थे, बाबर आजम का फॉर्म में लौटना आने वाले दिनों में भारत के लिए भी खतरे का सबब बन सकता है। क्योंकि 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है।

टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं Babar Azam

IND vs PAK: “Usko Vaapis Bhi Jaana Hai, Usko Pata Hoga” – Sikander Bakht Takes A Dig At Rohit Sharma's IND vs PAK Final “Hoga Na Kyu Tension Le Rahe” Remark

टी20 विश्वकप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है। टीम इंडिया पिछले साल की हार जख्म लेकर इस मैच में उतरने वाली है। हालांकि हाल ही में एशिया कप 2022 में दोनों टीमों का आमना-सामना 2 बार हुआ था, जहां पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी तो दूसरी बार में नतीजा पाकिस्तान के पक्ष में गया। गौरतलब है कि एशिया कप 2022 में बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला पूरी तरह से शांत था। लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद से ही पाकिस्तानी कप्तान अलग ही लय में नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह टी20 इंटरनेशनल में शतक भी जड़ चुके हैं।

babar azam NZ vs PAK NZ vs PAK 2022