बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का एक और बड़ा रिकॉर्ड, 4 दिन में दूसरे रिकॉर्ड को किया अपने नाम
Published - 19 Jul 2022, 01:07 PM

Table of Contents
गाले में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान टीम के कप्तान Babar Azam ने मैच की पहली पारी के दौरान बेहद बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हालांकि उनकी ये पारी भी पाकिस्तान को पहली पारी में जीत दिलवाने में सफल नहीं रही, लेकिन टीम की दूसरी पारी के दौरान बाबर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें कि बाबर ने दूसरी पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 3 हजार रन पूरे कर लिए हैं।
Babar Azam ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 3000 रन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान Babar Azam इस समय बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उनके बल्ले से बड़ी-बड़ी पारी देखने को मिल रही है। श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान 30 रन की पारी खेलते ही टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे कर लिए हैं। बाबर पाक के लिए 3000 रन बनाने वाले 19वें बल्लेबाज बन गए हैं।
Fastest 3,000 Test runs for Pakistan (By Inns)
— Akhil Gupta 🏏 (@Guptastats92) July 19, 2022
67 : Javed Miandad
67 : Mh. Yousuf
68 : Saeed Anwar
70 : Younis Khan
72 : Majid Khan
73* : @babarazam258 #SLvsPAK #BabarAzam𓃵
इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली ने 3 हजार रन बनाने के लिए 42 मैच खेले थे, जबकि बाबर ने 41वें मुकाबले में ही ये आंकड़ा छू लिया। बाबर पाकिस्तान की तरफ से 3 हजार रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद पाक के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
पहली पारी में भी Babar Azam ने तोड़ा था विराट का रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान बाबर आजम ने शानदार शतक जड़ते हुए 119 रन बनाए थे। अपनी पारी के साथ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में दस हजार रन पूरे कर लिए थे। इसकी साथ बाबर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे दस हजर रन बननेव वाले खिलाड़ी भी बन गए। बाबर ने ये कारनामा करने के लिए 228 पारियों की मदद ली, जबकि विराट को ये आंकड़ा छूने के लिए 232 पारियां लगी। बाबर ने चार दिन में विराट के दो रिकॉर्ड दिए।
Babar Azam एंड कंपनी को मिला 342 का टारगेट
पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहली पारी में महज 4 रनों से पीछे थी। पहली पारी के दौरान श्रीलंका ने 222 रन बनाए थे, जबकि पाकिस्तान की टीम 218 पर ही सीमेट गई। इसके बाद श्रीलंका ने दूसरी पारी के दौरान 337 रन का स्कोर खड़ा किया और इस तरह पाक को 342 रन का टारगेट मिला। दिनेश चंडीमल 94 रनों के साथ हाई स्कोरर रहे। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने 5 विकेट चटकाए।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर