बाबर आजम ने सबसे तेज 14 शतक ठोकने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, लेकिन 3-0 से टीम का हुआ सूपड़ा साफ

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Babar Azam-ENG

पाकिस्तान-इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज जारी थी. तीसरे मुकाबले में पाक कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दिए. पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपने बल्ले से जमकर रनों की बरसात की और अंग्रेजी खिलाड़ियों को भी छकाया. लेकिन, इसके बाद भी टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिसका गुस्सा उन्होंने बड़ी पारी के जरिए निकाला है.

पाकिस्तान को इंग्लैंड ने वनडे में किया क्लीन स्वीप

Babar Azam

दरअसल पहले ही 2 वनडे मैचों को गंवा चुकी पाकिस्तान की टीम से दर्शकों और दिग्गज खिलाड़ियों को काफी सारी उम्मीदे थीं. लेकिन, इस पर पानी फेरकर अंग्रेजी खिलाड़ियों ने क्लीन स्वीप का मौका नहीं छोड़ा और उन्होंने 331 रन के स्कोर को हासिल करते हुए अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलाई. हालांकि इस मुकाबले में मेहमान टीम के कप्तान लय में दिखाई दिए. उन्होंने मेजबान के खिलाफ एक करारा शतक जड़ते हुए 159 रन बनाए थे.

पहले मैच में बुरी तरह फेल रहे बाबर आजम (Babar Azam) ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की है. महिला और पुरुष दोनों कैटेगरी में वनडे में सबसे तेज 14 शतक जड़ने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए थे. इसके बाद भी टीम को इस मैच में जीत हासिल नहीं कर सकी.

150 रन की पारी खेलने वाले पहले कप्तान, फिर भी इंग्लैंड नहीं जीत सकी टीम

publive-image

दिलचस्प बात तो ये है कि, इस श्रृंखला की शुरूआत से पहले मेजबान टीम के 3 खिलाड़ी समेत 7 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इस परिस्थिति को देखते हुए ईसीबी ने नई टीम का ऐलान किया था. इसके बाद भी इंग्लिश टीम के गैरअनुभवी खिलाड़ियों ने शुरूआती दो वनडे में पाक की अनुभवी टीम को भी प्रदर्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया. यहां तक कि मंगलवार को भी खेले गए तीसरे मुकाबले में अंग्रेजी खिलाड़ियों ने अपना वही रूप दिखाया.

टॉस जीतकर बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी का फैसला किया था. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. महज 6 बनाकर फखर जमां चलते बने. 21 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद कप्तान बाबार आजम (Babar Azam) ने दो बड़ी साझेदारी (158) की. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए इमाम उल हक (56) के साथ मिलकर 92 रन जोड़े. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए मोहम्मद रिजवान (74) के लिए 179 रन की जबरदस्त पार्टनरशिप की.

81 पारियों ऐसा करने वाले पाक कप्तान बने पहले क्रिकेटर

publive-image

साथ ही टीम के कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपना नाम किया. इससे पहले ऐसा करने वाले वनडे में बतौर कप्तान शोएब मलिक थे. साल 2008 में उन्होंने भारत के खिलाफ नाबाद 125 रन ठोके थे. तो वहीं मौजूदा कप्तान ने 139 गेंद पर 14 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 159 रन बनाए हैं. 81 पारियों में 14 शतक जड़ने का भी रिकॉर्ड उन्होंने बनाया है. जो महिला और पुरुष क्रिकेट में सबसे कम पारियों में हासिल की गई उपलब्धि है.

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर मेग लेनिंग 82 पारियों में ये कारनामा कर चुकी हैं. तो वहीं साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ने 84 पारी में बल्लेबाज करते हुए ये रिकॉर्ड बनाया था. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 98 और विराट कोहली ने 103 पारियों में 14-14 शतक लगाए थे. इसके अलावा बाबर आजम (Babar Azam) इंग्लिश कंडीशन में वनडे प्रारूप में 3 शतक लगाने वाले पहले पाक क्रिकेट हैं. जबकि बतौर कप्तान ऐसा करने वाले वो दूसरे क्रिकेटर हैं.

विराट कोहली पाकिस्तान क्रिकेट टीम हाशिम अमला शोएब मलिक बाबर आजम डेविड वॉर्नर मेग लेनिंग इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टी20 वनडे सीरीज