रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy 2022) के लीग स्टेज में कई बल्लेबाज़ों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की है. इस बार गेंदबाज़ों की रणजी ट्रॉफी में जमकर पिटाई हुई है. चाहे फिर हम बात करें, भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल की या सरफ़राज़ खान की. सबके बल्ले से कमाल के शतक देखने को मिले हैं. वहीं ऐसे में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने अभी तक खेले गए तीनों मुकाबलों में शतक जड़ा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बाबा इंदरजीत की जिन्होंने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करते हुए 3 मैचों में 3 शतक लगाए हैं.
Ranji Trophy में बोला बाबा इंदरजीत का बल्ला
रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) में तमिलनाडु को रिप्रेजेंट करने वाले खिलाड़ी बाबा इंदरजीत इस समय हॉट फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने रणजी में खेले तीनों मुकाबलों में ज़बरदस्त 3 शतक ठोके हैं. इन्होंने अपनी लाजवाब बल्लेबाज़ी के ज़रिए विपक्षी टीम के गेंदबाज़ों की हालत खराब की है.
तमिलनाडु ने रणजी ट्रॉफी का अपना पहला मैच दिल्ली के खिलाफ खेला था, जिसमें बाबा इंद्रजीत ने 117 रन की पारी खेल सबको अपनी ओर आकर्षित किया था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में भी छत्तीसगढ़ के खिलाफ इनका बल्ला जमकर बरसा. इन्होंने गुवाहटी के मैदान पर छत्तीसगढ़ के खिलाफ 127 रन की एक और शतकीय पारी खेली थी.
2 शतक जड़ने के बाद भी शतक लगाने की भूख बाबा इंदरजीत की नई मिटी. जिसके चलते उन्होंने तमिलनाडु के लिए रणजी ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ तीसरे मुकाबले में भी शतक जड़ा, और सबको अपनी काबिलियत से बखूबी अवगत करवाया. यह शतक बाबा इंदरजीत का फर्स्ट क्लास करियर में 12 वां शतक था. रणजी ट्रॉफी में इंदरजीत के इतने ज़बरदस्त प्रदर्शन से सब लोग काफी प्रभावित हुए हैं. इतना ही नहीं बल्कि बाबा इंदरजीत ने अपने इस प्रदर्शन से इस बात को भी स्पष्ट रूप से ज़ाहिर कर दिया कि वह टीम इंडिया के लिए टेस्ट में खेलने की योग्यता रखते हैं.
आईपीएल 2022 के बाद होगा प्लेऑफ मुकाबलों का आयोजन
आपको बता दें कि, रणजी ट्रॉफी 2022 (Ranji Trophy 2022) में सभी टीमें अपना लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेल रही है. ग़ौरतलब है कि इस बार टूर्नामेंट में सभी टीमों को सिर्फ 3-3 लीग स्टेज के मुकाबले खेलने को मिलेंगे. जिसके बाद प्लेऑफ के मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा. जोकि आईपीएल 2022 के बाद शुरू होंगे.
हालांकि इस बार रणजी ट्रॉफी से पहले ही इस बता की पुष्टी की गई थी कि इस बार लीग 2 चरण में खेली जाएगी. पहले चरण का आयोजन फरवरी में किया जाएगा जिसमें सिर्फ लीग स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि आईपीएल 2022 के बाद जून में रणजी ट्रॉफी के प्लेऑफ का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में सभी टीमें अपना आखिरी लीग मैच आईपीएल से पहले अब खेल रही हैं.