एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने (CSK) आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। लेकिन, आईपीएल 2023 टूर्नामेंट के बाद एमएस धोनी के संन्यास को लेकर चर्चा जोरों पर चल रही है। हालांकि माही पहले ही कह चुके हैं कि वह अगले सीजन के लिए आईपीएल खेलेंगे, लेकिन कैप्टन कूल कब क्या कर जाए यह कोई नहीं जानता। ऐसे में सीएसके को इस दिग्गज जैसे विकेटकीपर की तलाश होगी। हालांकि एक खिलाड़ी जिस पर सीएसके आईपीएल 2024 में दांव खेल सकती है।
MS Dhoni की जगह ले सकता है यह युवा खिलाड़ी
आपको बता दें कि यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत हैं, जिन्हें सीएसके आईपीएल 2024 के लिए अनुबंधित कर सकता है। ध्यान रहे, भले ही एमएस धोनी (MS Dhoni) अगले सीजन में आईपीएल में खेले लेकिन चेन्नई के पास उसके बाद कुछ विकल्प होना चाहिए। ऐसे में बाबा इंद्रजीत उनके बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। क्योंकि वह घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं और बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, इसका फैसला सीएसके प्रबंधन का अंतिम फैसला होगा।
बाबा इंद्रजीत इस साल अनसोल्ड रहे
मालूम हो कि केकेआर ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में बाबा इंद्रजीत (Baba Indrajith) को शामिल किया था। लेकिन उस सीजन के बाद उन्हें केकेआर में रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद वह इस साल आईपीएल मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। हालांकि आशा है। चेन्नई उन्हें इस साल के अंत में होने वाली नीलामी में शामिल कर सकती है। पिछली नीलामी में इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था.
कौन हैं बाबा इंद्रजीत और कैसा है उनका क्रिकेट करियर?
इसके अलावा बता दें कि बाबा इंद्रजीत तमिलनाडु के रहने वाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में तमिलनाडु टीम की कप्तानी भी की है। 8 जुलाई 1994 को चेन्नई में जन्में इस खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2013 में की थी। घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने के बाद उन्हें आईपीएल का टिकट मिला।
बाबा इंद्रजीत के करियर पर नजर डालें तो बाबा इंद्रजीत ने अब तक तीन आईपीएल मैचों में 21 रन बनाए हैं, जबकि उन्होंने 66 फर्स्ट क्लास मैचों में 4511 रन, 52 लिस्ट ए मैचों में 1287 रन और 23 टी20 मैचों में 340 रन बनाए हैं. इसके अलावा वो अपनी विकटकीपिंग को लेकर भी कई बार सुर्खियों में रहे. यही वजह है कि उन्हें एमएस धोनी (MS Dhoni) के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है.