Shreyas Iyer: भारतीय टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने इग्लैंड के खिलाफ शुरूआती 2 मुकाबलों में निराशाजनक प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से उन्हें आगामी 3 टेस्ट मैचों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इस बीच एक युवा बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग से महफिल लूट ली है. इस युवा खिलाड़ी ने 2 शतक और 2 अर्धशतकीय पारी की मदद से 426 ठोक दिए हैं. जिसके बाद अय्यर के करियर पर खतरा मंडराने लगा है. आइए जानते हैं उस 29 साल का धुरंधर बल्लेबाज के बारे में...
ये युवा खिलाड़ी Shreyas Iyer के लिए बना बड़ा खतरा!
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. वहीं दूसरी और रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) का सीजन अपने अंतिम दौर में प्रवेश कर चुका है. इस टूर्नामेंट का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच तमिलनाडु और सौराष्ट्र (Tamil Nadu vs Saurashtra, 3rd Quarter Final) के बीच खेला गया.
इस निर्णायक मुकाबले में तमिलनाडु की ओर से खेल रहे बाबा इंद्रजित (Baba Indrajith) ने शानदार बल्लेबाजी की और 80 रनों का अमूल्य योगदान दिया. उनकी इस पारी में 6 चौके और एक छक्का भी देखने को मिला. उन्होंने अपनी इस पारी से फ्लॉप चल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए चुनौती पेश कर दी है कि मौका मिलने पर लाल बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं.
रणजी में Baba Indrajith का बल्ला उगल रहा है आग
बीसीसीआई की ओर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को फॉर्म में लौटने के लिए रणजी खेलने की सलाह दी गई थी. लेकिन, उन्होंने पीठ दर्द का बहाना बनकर आईपीएल की तैयारी करना शुरु कर दी. उनकी इस हरकत की वजह से साला बीसीसीआई कॉन्टैक्ट से बाहर किया जा सकता है. जबकि रणजी दनादन कूट रहे बाबा इंद्रजित (Baba Indrajith) को टीम इंडिया के लिए टेस्ट स्क्वाड में चुना जा सकता है.
हाल ही रणजी में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान, रजत पादीदार और ध्रुव जुरेल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है. बाबा इंद्रजित (Baba Indrajith) भी रणजी में इन प्लेयर्स की कैटेगरी में आते हैं. इन वह शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं. उन्होंने रणजी में धमाकेदार दार बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के खिलाफ 187 और चंड़ीगढ के खिलाफ 123 रनों की शतकीय पारी खेली. जबकि कर्नाटका और त्रिपुरा के खिलाफ अर्धशतक जमाया.
https://twitter.com/asghar_muh88722/status/1761417122507309239