New Update
Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी का दूसरा राउंड शुरू हो चुका है। दूसरे राउंड में अन्नतपुर के मैदान पर इंडिया ए और भारत डी की टीम आमने-सामने है। वही भारत बी और इंडिया की टीम आमने-सामने है। मैच में अब तक कई खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। हाल ही में ईशान किशन ने शतक लगाया था। उनसे पहले मुशीर खान ने शतक लगाया था। अब एक और खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में डेब्यू के लिए सिलेक्टर के सामने अपनी दावेदारी पेश की है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?
Duleep Trophy 2024 में इस प्लेयर ने खेली शानदार पारी
- आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक भारत बी और इंडिया सी के बीच मुकाबले में सी टीम 6 विकेट के नुकसान पर 400 रन बनाकर अच्छी स्थिति में खेल रही है। इस बढ़त को बनाने में ईशान किशन का बहुत अहम योगदान रहा।
- कप्तान ऋतुराज के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद उन्होंने बहुत अहम पारी खेली। उन्होंने 111 रन बनाए। इस दौरान उनका साथ तमिल के बाबा इंद्रजीत ने दिया। दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024 )के इस मैच का मुख्य आकर्षण ईशान रहे।
बाबा इंद्रजीत ने 78 रन बनाए
- लेकिन बाबा इंद्रजीत का प्रदर्शन इसमें बुलाने योग्य नहीं था। उन्होंने पहले ईशान के साथ 189 रन की साझेदारी की। साथ ही 78 रनों की पारी खेली। उन्होंने 57 की स्ट्राइक रेट से 9 चौके लगाए। उनकी पारी की बदौलत ऋतुराज की टीम 400 रन के पार पहुंच पाई।
- बाबा इंद्रजीत की इस पारी से ही नहीं बल्कि पिछले मैच में भी उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। तब उन्होंने (Duleep Trophy 2024) के मैच में पहली पारी में 72 रन बनाए। इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ता के सामने टीम इंडिया में एंट्री के लिए दावा ठोका है।
टीम इंडिया में मिल सकती है एंट्री
- बाबा इंद्रजीत का लगातार अच्छा प्रदर्शन चयनकर्ता की नजर में जरूर आया होगा। संभावना है कि अगर वह इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो जल्द ही उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।
- अगर बाबा के घरेलू करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 76 मैच खेले हैं और 57 में से कुल 5357 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने यहां कुल 16 शतक भी लगाए हैं।
ये भी पढ़ें : कभी विराट कोहली की जान था ये खिलाड़ी, लेकिन कप्तानी छिनते ही कटा पत्ता, अब विदेशी टीम से खेलने को हुआ मजबूर