Yuzvendra Chahal: लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. साउथ अफ्रीका के साथ चल रही टी20 सीरीज में उनका चयन नहीं हुआ है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी उन्हें नजरअंदाज किया गया था. वही इससे पहले उन्हें वर्ल्ड कप और एशिया कप से भी नजरअंदाज किया गया था. टीम में लेग स्पिनर खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने का कारण युवा खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन और बढ़ती प्रतिस्पर्धा है. इस कारण उनकी अनदेखी हो रही है. अब इस कड़ी में एक और ऐसा खिलाड़ी सामने आया है, जो चहल के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने में बाधा बनेगा.
Yuzvendra Chahal की वापसी में रोड़ा बनेगा ये खिलाड़ी
दरअसल, जिस खिलाड़ी को युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की टीम इंडिया में वापसी में बाधा बताया जा रहा है, उनका नाम बाबा अपराजित है. मालूम हो कि देश में इस वक्त घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है. यह टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरण में चल रहा है. कल यानी 11 दिसम्बर को इस टूर्नामेंट में मुंबई और तमिलनाडु के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया.
इस मैच में तमिल नायडू ने 7 विकेट से जीत हासिल की. इस जीत में बाबा अपराजित का बहुत महत्वपूर्ण योगदान था. उनके हरफनमौला प्रदर्शन ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
बल्ले और गेंद दोनों से मचा रहे हैं तहलका
आपको बता दें कि इस मैच में बाबा अपराजित ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और 2 विकेट लिए. उन्होंने 5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 6 रन की इकोनॉमी से 31 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके बाद उन्होंने बल्ले से भी अपना दमखम दिखाया. खास बात ये रही कि उन्होंने ओपनिंग करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई. इस मैच में बाबा ने 45 रन की अहम पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 76 के स्ट्राइक रेट से चार चौके भी लगाए.
मस्ट विन मैच में 29 साल के खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. अगर तमिलनाडु के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो टीम इंडिया एंट्री के लिए दरवाजे बहुत जल्दी खुल जाएंगे. हालांकि, अगर ऐसा हुआ तो युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)के लिए टीम इंडिया में वापसी करना और भी मुश्किल हो जाएगा.
बाबा अपराजित का क्रिकेट करियर
इसके अलावा अगर बाबा अपराजित के क्रिकेट करियर की बात करें तो इस 29 साल के बैटिंग ऑलराउंडर ने तमिलनाडु के लिए 90 फर्स्ट क्लास, 106 लिस्ट ए और 63 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 4571, 3862 और 1147 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने इतने मैचों में 61, 71 और 17 विकेट भी लिए हैं.