PAK vs AUS: अजहर अली के विकेट पर हुआ हंगामा, थर्ड-अंपायर तक पहुंचा मामला, फिर...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
pak vs aus

Azhar Ali: 25 मार्च को पाकिस्तान के लाहौर में पाकिस्तान क्रिकेट टीम मेहमान टीम के ख़िलाफ़ अपना तीसरा और आख़िरी टेस्ट मैच खेल रही है। यह मुक़ाबला बहुत ही मज़ेदार नज़र आ रहा है। आज टेस्ट मैच का पांचवां दिन है। इस मुक़ाबले के दौरान अजहर अली (Azhar Ali) के विकेट को लेकर खूब बवाल मचा। यह मामला इतना बढ़ गया कि बाद में थर्ड अंपायर को खुद इसका फ़ैसला लेना पड़ा। क्या है यह पूरा मामला? आइए जानते हैं इस आर्टिकल के ज़रिए….

Azam Ali की विकेट को लेकर हुआ हंगामा

azhar ali

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए पाकिस्तान को 5वें दिन 278 रन चाहिए थे और उसके पास 10 विकेट पर 10 विकेट थे। पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत में ही अब्दुल्ला शफीक और अजहर अली (Azhar Ali) के विकेट गंवा दिए लेकिन अली (Azhar Ali) जिस तरह से आउट हुए, यह फैसला अंपायर के लिए आसान नहीं था। उनकी विकेट को लेकर खूब हंगामा हुआ। जिसके बाद थर्ड अंपायर ने इसका फैसला सुनाया।

क्या है पूरा माजरा?

azhar ali

दरअसल पाकिस्तान के 46वें ओवर में अजहर अली (Azhar Ali) बल्लेबाजी कर रहे थे और ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से नाथन लियोन उन्हे बॉलिंग करा रहे थे। लियोन के ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने अजहर अली को चौका दिया। अजहर अली साइड शॉट खेलने से चूक गए और गेंद पैड से टच होकर ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के हाथों में चली गई। खुली आंखों से देखने पर ऐसा लगा कि गेंद बल्ले से नहीं टकराई। लेकिन, स्टीव स्मिथ समेत पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को यकीन था कि गेंद अजहर अली ने मारी है। लेकिन फिर भी ऑनफील्ड अंपायर ने उन्हे नॉटआउट करार कर दिया।

थर्ड अंपायर ने सुनाया फैसला

Azhar Ali

स्टीव स्मिथ को पूरा यकीन था कि गेंद ने बल्ले को टच किया है। इसलिए उन्होंने अपने टीम के कप्तान को डीएरएस लेने के लिए कहा। पैट कमिंस ने स्मिथ की सलाह मान रिव्यू लिया। जब रिप्ले दिखाया गया तो, उससे पता चला कि जब गेंद अजहर अली के बल्ले के पास से गुजरी थी उस समय कुछ हलचल हो रही थी।

रिव्यू देखने के बाद थर्ड अंपायर ने ऑनफील्ड अंपायर को फैसला बदलने का निर्णय लिया और अजहर अली को आउट करार दिया। 17 रनों पर आउट होकर अजहर अली बिल्कुल भी खुश नहीं नजर आए। अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने खबर लिखे जाने तक 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना लिए हैं।

pak vs aus Azhar Ali