पाकिस्तान और इग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचो की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज को इग्लैंड टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त के साथ अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान की टीम आखिरी मुकाबले को जीतकर अपनी लाज बचाने की कोशिशो में लगी हुई है।
लेकिन, इस मैच में पाकिस्तानी फैंस के लिए एक बुरी खबर भी सामने आ रही है। पाक क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी 37 वर्षीय सीनियर बल्लेबाज अजहर अली (Azhar Ali) अपना अखिरी टेस्ट मुकाबला खेल रहे है। इसी के साथ ही उन्होंने सन्यास की घोषणा कर दी है।
Azhar Ali ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
इग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में पाक क्रिकेट टीम के सबसे दिग्गज खिलाड़ी अजहर अली अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेल रहे है। हालांकि, इस मुकाबले में अजहर अली (Azhar Ali) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने पहली पारी में महज 46 रनों की पारी खेली तो दूसरी पारी में अली शून्य के स्कोर पर जैक लीच की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन की तरफ चल दिए।
इसी बीच अपने 12 साल के करियर को अजहर ने आज यानि 19 दिसंबर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कई ऐसी पारी खेली है जिन्हें भुला पाना पाकिस्तानी फैंस के लिए काफी नामुनकिन सा साबित होता हुआ नजर आ रहा है।
Azhar Ali का करियर रिकॉर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अजहर अली (Azhar Ali) ने क्रिकेट के वनडे और टेस्ट प्रारूपो में अपना पर्दापरण किया है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना डेब्यू मुकाबला खेला था। टेस्ट करियर में उन्होने 97 मुकाबलो की 180 पारियों में 7142 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक, 35 अर्धशतक और 3 बार दोहरा शतक जड़ा है। यहीं नही उनके नाम एक तिहरा शतक भी शामिल है।
इसके अलावा उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 57 मुकाबले खेले है। इसमें उन्होंने 1845 रन बनाए है। वहीं उनके नाम 3 शतक और 12 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। हालांकि, अजहर का टेस्ट करियर तो शानदार रहा हैं लेकिन, वह वनडे क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड पाए है।