करियर के आखिरी मैच में फूट-फूटकर रोया यह पाकिस्तानी खिलाड़ी, नाकामी के साथ खत्म हुआ क्रिकेट करियर, वायरल हुई VIDEO

Published - 20 Dec 2022, 05:33 AM

Azhar Ali

पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी अजहर अली (Azhar Ali) अब कभी मैदान पर पाक जर्सी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. वह कराची में खेले जा रहे इंंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट को अंतिम मैच के रूप में खेल रहे हैं. उन्होंने इस मुकाबले की दोनों पारियों में बल्लेबाजी कर लगी है. अजहर अपने आखिरी मैच कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए. वह पहली पारी नें 45 और दूसरी में अजहर बिना खाता खोल ही आउट होए. इस दौरान वह काफी भावुक हो गए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Azhar Ali का करियर नाकामी के साथ हुआ खत्म

Azhar Ali
Azhar Ali

किसी भी खिलाड़ी के लिए क्रिकेट से संन्यास लेना सबसे कठिन निर्णय होता है, लेकिन एक ना एक दिन खिलाड़ी मैदान से बिदाई लेनी ही पड़ती है. वहीं पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी अजहर अली (Azhar Ali) अब कभी मैदान पर पाक जर्सी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज को अंतिम सीरीज के रूप में खेल रहे हैं.

हालांकि वह मुकाबले में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. अजहर अली दूसकी पारी में इग्लैंड के स्पिनर गेंदबाज जैक लीच ने एक बेहतरीन गेंद पर अजहर अली को बोल्ड किया. उसी के साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट का भी अंत हो गया.

वह इस पारी में बिना खाते खोले ही आउट हो गए. वहीं इस दौरान अजहर काफी भावुक हो गए. हालांकि मैदान में मौजूद फैंस और खिलाड़ियों ने तालियो की जोरदार गड़गड़हाट से अभिवादन किया. उनके आखिरी मुकाबले में स्पोर्ट करने के लिए परिवार भी मौदूज रहा.

अजहर अली का करियर

Azhar Ali
Azhar Ali

37 साल के अजहर अली (Azhar Ali) ने पाकिस्तान के लिए 97 टेस्ट मैचों में 7142 रन बनाए और उनका बल्लेबाजी औसत 42.26 रहा. अजहर अली ने 19 टेस्ट शतक लगाए और इसमें उनके बल्ले से 2 दोहरे शतक और एक तिहरा शतक भी बनाया है.

जबकि अजहर ने पाकिस्तान टीम के लिए 53 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 1845 रन बनाए है, इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 12 अर्धशत देखने को मिले. हालांकि उन्हें टी20 प्रारूम डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.

यह भी पढ़े: BAN vs IND: रोहित शर्मा के बाहर होते ही BCCI ने किया टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल, इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री

Tagged:

PAK vs ENG 2022 Azhar Ali
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर