"पाकिस्तान से खेलता हूं तो...", इस खिलाड़ी को Pakistan Team से खेलने में आती है शर्म, खुद ही अपने देश की खोल डाली पोल
"पाकिस्तान से खेलता हूं तो...", इस खिलाड़ी को Pakistan Team से खेलने में आती है शर्म, खुद ही अपने देश की खोल डाली पोल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) में इन दिनों भूचाल आया हुआ है। वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर आजम को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा तो हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष की अदला बदली हुई है। ऐसा लग रहा है मानो पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर अपने पतन की ओर अग्रसर हो चुकी है। इस बीच एक खिलाड़ी ने एक ऐसी बात बोल दी है जिससे हमारे पड़ोसी मुल्क का सिर शर्म से झुक जाएगा साथ ही उनकी क्रिकेट की बदहाली का भी आलम समझ आ जाएगा।

इस खिलाड़ी को Pakistan Team से खेलने में आती है शर्म

pakistan-has-not-won-a-single-match-after-babar-azam-stepped-down-as-captain

90 के दशक में क्रिकेट की दुनिया की सुपर पावर कहे जाने वाले पाकिस्तान (Pakistan Team) की इन दिनों दुर्गति हो चुकी है। वर्ल्ड कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद से ही मुल्क की क्रिकेट में अफरा तफरी मची हुई है। कभी कप्तान को हटा दिया जाता है तो कभी बोर्ड अध्यक्ष पल दो पल के मेहमान बनकर आते हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर मोईन खान के बेटे आजम खान (Azam Khan) ने एक और सनसनीखेज बयान देकर सुर्खियां बटोरी है। जिसके बाद पाक क्रिकेट टीम (Pakistan Team) की पोल भी खुल चुकी है।

इस खिलाड़ी ने खोली Pakistan Team की पोल

Azam Khan
Azam Khan

आजम खान अपने पिता की तरह ही विकेटकीपर बल्लेबाज है, इसके अलावा उनकी पहचान सबसे ज्यादा वजनदार खिलाड़ी के रूप में भी है। यानि की अपने खेल से ज्यादा आजम अपने मोटापे की वजह से ज्यादा चर्चा में रहते हैं। इस बात का इल्म उन्हें खुद भी है। तब ही तो आए दिन वे इससे जुड़े बयान देते हुए हैं।

हाल ही में एक बार फिर विकेटकीपर की ओर से कहा गया कि जब वे विदेशी कोच के साथ रहते हैं तो उन्हें किसी प्रकार की कमतरी का एहसास नहीं होता है लेकिन जब वे पाकिस्तान (Pakistan Team) आते हैं तो उनकी कमियां गिनाई जाती है। आजम खान ने कहा,

“मुझे नहीं पता, लेकिन मैं जब भी विदेशी कोच के साथ खेलता हूं तो मुझे मेरी कमियों का एहसास नहीं होता है। लेकिन जब भी मैं पाकिस्तान के लिए खेलता हूं तो ऐसा लगता है मेरे अंडर कमियां ही कमियां है।”

इंटरनेशनल क्रिकेट में फेल हुए आजम खान

Azam Khan

पाकिस्तान सुपर लीग में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी से आजम खान ने क्रिकेट की दुनिया में अपना मुकाम हासिल किया है। जिसके चलते उन्हें अब बढ़े हुए वजन के बावजूद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका दिया गया है। लेकिन अभी तक वे खुद को बड़े स्तर पर साबित नहीं कर पाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में 7 पारी खेलने के बावजूद 25 वर्षीय इस खिलाड़ी के नाम सिर्फ 25 ही रन है। 90 का स्ट्राइकरेट और 4 की शर्मनाक औसत है। जरूरत से ज्यादा वजन तो पहले ही उनका दुश्मन है। वहीं अब इस लचर प्रदर्शन से उनका करियर लंबा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ें – IND vs ENG आखिरी 3 टेस्ट में सप्राइज़ एंट्री करेगा राहुल द्रविड़ का चेला, अकेले दम पर अंग्रेजों की खड़ी कर देगा खाट