Azam Khan: पाकिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान की जब भी चर्चा होती है तो उनके बेहतरीन खेल के पहले उनके हेल्थ की चर्चा होती है. फिट और फास्ट खिलाड़ियों के दौर में आजम खान का वजन बहुत ही ज्यादा है और यही वजह है कि उन्हें सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा ट्रोलिंग सहनी पड़ती है.
हालांकि अपने वजन का असर आजम खान (Azam Khan) अपने खेल पर कभी नहीं पड़ने देते और यही वजह है कि उन्हें पूरी दुनिया में एक बेहद खतरनाक बल्लेबाज के रुप में जाना जाता है और उनकी टी 20 लीग में भारी मांग है. फिलहाल वे कैरेबियन प्रीमियर लीग खेल रहे हैं और इस लीग में उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसे देख उनके आलोचक भी उनकी प्रशंसा कर रहे हैं.
आजम खान ने हवा में लपका हैरतअंगेज कैच
6 सितंबर को सीपीएल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स और अमेजन वॉरियर्स के बीच मैच खेला गया. आजम खान (Azam Khan) अमेजन वॉरियर्स की तरफ से खेल रहे थे. मैच के दौरान कीमो पॉल की गेंद पर विकेट के पीछे आजम खान ने अपनी बाईं तरफ लंबी डाइव लगाते हुए निकोलस पूरन का अद्भुत कैच लिया. इस कैच देखते हुए ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा कि आजम खान के वजन का उनकी विकेटकीपिंग पर जरा भी असर है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
WHAT. A. CATCH. AZAM. KHAN. 🔥🔥🔥
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 6, 2023
Unbelievable take 😱 #CPL23 pic.twitter.com/uw4uSX4un5
तूफानी पारी खेल आजम खान ने मचाया कोहराम
सिर्फ विकेटकीपिंग ही नहीं मैच में आजम खान (Azam Khan) ने तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत भी दिलाई. आजम खान चौथे नंबर पर जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो अमेजन वॉरियर्स के जीत के लिए 36 गेंदों पर 62 रन की जरुरत थी. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 14 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौके लगाते हुए नाबाद 29 रन की पारी खेल टीम को मैच जीता दिया.
29* off 14 balls for Azam Khan today! He came in to bat when Guyana needed 62 off 36 balls, he struck two fours, three sixes and took his team over the line 🔥 #CPL23 pic.twitter.com/0DnS7wxacJ
— Farid Khan (@_FaridKhan) September 6, 2023
ऐसा रहा मैच का हाल
क्विंस पार्क ओवल में हुए मैच में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग चुनी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने अकेल होसेन के 44 और लॉर्कन टुकर के 38 रनों की मदद से 8 विकेट पर 172 रन बनाए थे. अमेजन वॉरियर्स ने साईम अयूब के 62, शे होप के 51 और आजम खान (Azam Khan) के नाबाद 29 रन की मदद से 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 175 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया.