आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव, अनमोलजीत, राहुल... ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम इंडिया का किया ऐलान

Published - 08 Aug 2025, 03:42 PM | Updated - 08 Aug 2025, 03:44 PM

Team India

Team India: युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान भी कर दियी है। जबकि टीम में 14 साल के युवा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी, अनमोलजीत, राहुल जैसे युवा सुपर स्टार्स को भी स्क्वाड में शामिल किया है।

बता दें कि, श्रृंखला की शुरुआत 21 तारीख से होगी, जिसके चलते टीम इंडिया (Team India) ने तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं। प्लेयर्स नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। वहीं, चलिए आपको बताते हैं कि आखिरी चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किन-किन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।

आयुष म्हात्रे होंगे कप्तान

भारत अंडर-19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच तीन मैच की यूथ वनडे सीरीज और दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की जुनियर टीम सेलेक्शन कमेटी ने 17 सदस्यीय दल (Team India) का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।

बोर्ड ने एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी 18 वर्षींय युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे के कंधों पर सौंपी है, जिसकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम को यूथ एकदिवसीय श्रृंखला में 3-2 से हराया था और दो टेस्ट मैच की सीरीज को ड्रॉ पर समाप्त किया था।

हालांकि, तब आयुष व्हाइट बॉल फॉर्मेट में बल्ले से फ्लॉप रहे थे, लेकिन दो टेस्ट मैच की सीरीज में रनों की बरसात करके सारी कमियों को पूरा कर दिया था। अब उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोहरी भूूमिका में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

विहान मल्होत्रा को बनाया उप कप्तान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की जुनियर चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए एक बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ उप कप्तान की भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू को एक खिलाड़ी के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया है तो स्टार हरफनमौला खिलाड़ी विहान मल्होत्रा को उप कप्तान बनाया गया है।

विहान का प्रदर्शन इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ काफी धमाकेदार रहा था। उन्होंने पांच वनडे मैचों में एक शतक के साथ 243 रन बनाए थे, तो 3 पारियों में एक विकेट भी अपने नाम किया था।

वहीं, दो टेस्ट की चार पारियों में विहान ने एक शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 277 रन बनाए थे। जबकि 3 पारियों में तीन विकेट भी हासिल किए थे। यही कारण है कि चयन समिति ने विहान पर टीम इंडिया (Team India) की उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है।

वैभव, अनमोलजीत, राहुल को मौका

आयुष और विहान के अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने वाले 17 सदस्यीय दल (Team India) में वैभव सूर्यवंशी को भी शामिल किया है। वैभव ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ बल्ले से धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। वनडे में उन्होंने सिर्फ 5 पारियों में 174 के स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 355 रन ठोक दिए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी शामिल थी।

वहीं, बोर्ड ने स्पिनर अनमोलजीत सिंह को भी मौका दिया है तो राहुल कुमार को भी 17 सदस्यी दल (Team India) में शामिल किया गया है। बता दें कि, राहुल कुमार को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है।

21 सितंबर से शुरू होगी सीरीज

भारत (Team India) अंडर-19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच हाई वोल्टेज मैच की शुरुआत 21 सितंबर से होगी। 21 सितंबर को तीन मैच की यूथ एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जाएगा जो कि ब्रिसबेन में आयोजित होगा। वहीं, दूसरा मैच 24 सितंबर को ब्रिसबेन के नॉर्थ और तीसरा मुकाबला भी 26 सितंबर को इसी मैदान पर खेला जाना है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यूथ वनडे सीरीज के सभी मुकाबले नॉर्थ में खेले जाएंगे, जबकि पहले मल्टी डे मैच की मेजबानी भी नॉर्थ स्टेडियम को ही मिली हुई है। यह मैच 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक खेला जाएगा। जबकि दूसरा और आखिरी मैच 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा और दूसरा टेस्ट मकाय में आयोजित होगा।

Team India अंडर-19 टीम स्क्वाड:

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान।

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए बोर्ड ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, IPL खेलने वाले सिर्फ 1 खिलाड़ी को मौका

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर