आयुष म्हात्रे (कप्तान), श्रेयस, सरफराज, मुशीर, हार्दिक..., एशिया कप 2025 से पहले बोर्ड ने किया टीम का ऐलान
Published - 13 Aug 2025, 03:15 PM | Updated - 13 Aug 2025, 03:28 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: टीम इंडिया अगले महीने एशिया कप 2025 खेलेगी, जिसका आयोजन 9 सितंबर से यूएई में होना है। इस टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम का ऐलान जल्द किया जाएगा। लेकिन उससे पहले एक खूंखार टीम की घोषणा हो चुकी है, जिसमें अंडर-19 कप्तान आयुष म्हात्रे को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी अगुवाई में सरफराज खान, हार्दिक और श्रेयस जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। अब जानते हैं इस टीम का पूरा स्क्वॉड…
आयुष म्हात्रे को Asia Cup 2025 से पहले कप्तानी मिली
दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले भारत में घरेलू टूर्नामेंट बुची बाबू शुरू हो रहा है। यह टूर्नामेंट 18 अगस्त को तमिलनाडु के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस रेड बॉल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
इनमें तमिलनाडु की दो घरेलू टीमें भी शामिल हैं। इनमें प्रेसिडेंट इलेवन और टीएनसीए इलेवन शामिल हैं। इसी बीच टूर्नामेंट के लिए मुंबई ने अपने 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में जो सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात है वो यह है कि इस टीम की कप्तान 18 वर्षीय आयुष म्हात्रे को सौंपा गई है।
सरफराज खान जैसे सीनियर खिलाड़ी को सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर चुना गया
आयुष को कप्तानी देना हैरान करने वाला है। क्योंकि इस टीम में सरफराज खान हैं, जो सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं और टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। लेकिन मुंबई ने उन्हें कप्तान नहीं बनाया। सरफराज के अलावा उनके भाई मुशीर खान को भी बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए मौका मिला है। इसके साथ ही श्रेयस गुरव और हार्दिक तोमर को एशिया कप (Asia Cup 2025)से पहले भारत में खेले जा रहे घरेलू इवेंट में मौका मिला है।
ये भी पढिए : IPL 2026 से पहले मुंबई ने बदला कप्तान, CSK के इस स्टार बल्लेबाज को सौंपी टीम की कमान
आयुष म्हात्रे का इंग्लैंड दौरा और कुल मिलाकर प्रथम श्रेणी प्रदर्शन
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले घरेलू क्रिकेट में कप्तानी संभालने वाले आयुष म्हात्रे की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर अंडर 19 टीम की कमान संभाली थी, जहाँ भारत ने वनडे और टेस्ट दोनों में जीत हासिल की थी। इसके अलावा, टेस्ट मैचों में उनका अपना प्रदर्शन भी अच्छा रहा था। उन्होंने दो मैचों में 340 रन बनाए। ये दोनों शतक उनके बल्ले से निकले हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 126 रन रहा है।
अगर इस खिलाड़ी के प्रथम श्रेणी करियर पर नज़र डालें, तो उन्होंने अपने करियर में 9 प्रथम श्रेणी मैचों में 2 शतकों की मदद से 504 रन बनाए हैं। उन्होंने 7 लिस्ट ए मैचों में 458 रन और 7 टी20 मैचों में 240 रन बनाए हैं।
Asia Cup 2025 से पहले खेले जाने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए मुंबई की 17 सदस्यीय टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), सुवेद पारकर (उपकप्तान), सरफराज खान, मुशीर खान, दिव्यांश सक्सेना, प्रग्नेश कनपिल्लेवार, हर्ष अघव, साईराज पाटिल, आकाश पारकर, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोर (विकेटकीपर), श्रेयस गुरव, यश डिचोलकर, हिमांशु सिंह, रॉयस्टन डायस, सिल्वेस्टर डिसूजा और इरफान उमैर।
Asia Cup 2025 से पहले खेले जाने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट का शेड्यूल
ये भी पढिए : 18 साल के बच्चे की कप्तानी में खेलेगा टीम इंडिया का स्टार, इंग्लैंड जैसी खूंखार टीम को चटा चुका है धूल
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर