आयुष म्हात्रे (कप्तान), साई किशोर, वैभव, राहुल, पटेल..., ऑस्ट्रेलिया से 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन 17 खिलाड़ियों को मौका
Published - 14 Aug 2025, 04:08 PM | Updated - 14 Aug 2025, 04:27 PM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है.
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 18 वर्षीय आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को कप्तान चुना गया है. जिन्होंने आईपीएल में अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया था. वहीं अब उनकी कप्तानी में वैभव सूर्यवंशी, राहुल और साई किशोर जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.
आयुष म्हात्रे को मिली Team India की कमान
जूनियर टीम इंडिया (Team India) यानी भारत अंडर-19 टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरना है. इस दौरान भारत अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के बीच 2 अनऑफिशियली टेस्ट सीरीज खेले जाएगी. इस सीरीज की 16 सितंबर से सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
इस सीरीज के लिए 18 वर्षीय आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को टीम इंडिया (Team India के कप्तान के रूप में चुना गया है. उन्हें इस दौरे से पहले इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान चुना गया था. टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ वनडे यूथ ODI सीरीज 3–2 से जीती थी. जबकि टेस्ट ड्रॉ रही। लेकिन इस बार आयुष म्हात्रे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करना चाहेंगे.
साई किशोर, वैभव, राहुल, पटेल को भी स्क्वाड में मिली जगह
इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाएं हाथ विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का जलवा देखने को मिलेगा. इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ उनका बल्ला जमकर गरजा था. उन्होंने 5 यूथ वनडे मैचों में 71.00 की शनदार औसत से 355 रन बनाए और पूरे दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका कहर देखने को मिल सकता है.
वहीं उनके अलावा 18 साल के लेग ब्रेक गेंदबाज खिलन पटेल को चुना गया है जो अपनी फिरकी से कंगारू बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. वहीं विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू और हेनिल पटेल को भी चुना है जो इंग्लैंड दौरे टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा थे. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ में इन प्लेयर्स को मौका दिया गया है. अगर, इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो इन युवा प्लेयर्स के लिए भविष्य में टीम इंडिया (Team India) के दरवाजे खुल सकते हैं.
इन 5 खिलाड़ियों को स्टैंडबॉय के रूप में मिली टीम में जगह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 17 सदस्यीय टीम के अलावा 5 खिलाड़ियों को स्टैंडबॉय के रूप में चुना है. अगर कोई खिलाड़ी सीरीज के दौरान चोटिल या सीरीज से किसी कारण बाहर होता है तो उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है.
बता दें कि बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर गेंदबाज साई किशोर को इस दौरे के लिए चुना गया है. लेकिन उन्हें स्टैंडबॉय प्लेयर के रूप में जगह मिली है. युधजीत गुहा, लक्ष्मण, अलंकृत रापोल, और अर्नव बुग्गा को भी स्टैंडबॉय प्लेयर के रूप शामिल किया गया है.
Australia A – India A, 2025 : टेस्ट शेड्यूूल
क्रम | मैच प्रकार | प्रारंभ तिथि | समाप्ति तिथि | स्थान (Venue) |
---|---|---|---|---|
1 | 1st Youth Test | 30 सितंबर 2025 (मंगलवार) | 3 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) | Ian Healy Oval, Brisbane |
2 | 2nd Youth Test | 7 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) | 10 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) | Great Barrier Reef Arena, Mackay |
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत U-19 टीम
भारत U-19 टीम : आयुष म्हात्रे (कप्कान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल, और अर्नव बुग्गा.
यह भी पढ़े : आयुष म्हात्रे पर सेलेक्टर्स मेहरबान, टेस्ट के साथ ODI टीम की भी बोर्ड ने सौंपी कमान
Tagged:
india vs australia cricket news Vaibhav Suryavanshi IND U-19 vs AUS U-19 Ayush Mhatre India U19 vs Australia U19ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर