6,6,6,6..., IPL 2025 से पहले खतरनाक फॉर्म में आया LSG का ये खिलाड़ी, बल्लेबाजी देख ऋषभ पंत के छूटे पसीने

author-image
Nishant Kumar
New Update
6,6,6,6..., IPL 2025 से पहले खतरनाक फॉर्म में आया LSG का ये खिलाड़ी, बल्लेबाजी देख ऋषभ पंत के छूटे पसीने

Rishabh Pant: 2022 से इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। लगातार दो साल प्लेऑफ में पहुंचने वाली ये टीम इस बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। ऐसे में टीम ने अगले सीजन से पहले तैयारी शुरू कर दी है। खास तौर पर एक खिलाड़ी ने अगले सीजन के लिए अपने जूते के फीते अभी से टाइट कर लिए है।

इस बात का अंदाजा खिलाड़ी की हालिया तूफानी पारी को देखकर लगाया जा रहा है, जो ऋषभ पंत जैसे चतुर दिग्गज खिलाड़ी की टीम के सामने आया है। कौन है ये बल्लेबाज जिसकी गेंदबाजी दे पंत के भी पसीने छूट गए, आइए आपको बताते हैं?

Rishabh Pant की टीम के खिलाफ इस बल्लेबाज ने काटा बवाल

  • बता दें कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने 17 अगस्त से अपनी टी20 लीग दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) की शुरुआत की थी। ऋषभ पंत   (Rishabh Pant )ओपनिंग मैच में खेलते नजर आए थे।
  • वे बतौर कप्तान खेलते नजर आए थे। वे ओल्ड दिल्ली की कप्तानी करते नजर आए थे। लेकिन पहले ही मैच में उन्हें तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
  • उन्हें ये हार साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (SDS) के खिलाफ मिली थी। पंत की टीम की हार का सबसे बड़ा कारण साउथ दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी की तूफानी आक्रामक पारी रही।

आयुष बदोनी ने खेली आक्रामक पारी

  • आयुष बदोनी ने कप्तानी पारी खेली और ऋषभ पंत (Rishabh Pant )की टीम को हरा दिया। उन्होंने 196 की तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर 57 रन बनाए।
  • आयुष ने अपनी पारी में 1 चौका और 6 छक्के लगाए। उन्होंने एक साथ चार गगनचुंबी छक्के लगाए। आयुष ने अंकित भड़ाना के 12वें ओवर में लगातार चार छक्के लगाए।
  • बहदोनी की यह पारी एलएसजी टीम प्रबंधन की नजर में रहने वाली है, इसलिए पूरी संभावना है कि लखनऊ आयुष को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन कर सकता है।

ऐसा रहा पूरे मैच का हाल

  • अगर एक ओवर के मैच की बात करें तो शनिवार 17 अगस्त को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के पहले सीजन के पहले मैच में ओल्ड दिल्ली 6 ने ओल्ड दिल्ली (पीडी) को तीन विकेट से हरा दिया।
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए ओल्ड दिल्ली 6 ने निर्धारित 20 ओवरों में 197/3 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें अर्पित राणा (41 गेंदों पर 59 रन) और वंश बेदी (19 गेंदों पर 47 रन) ने मुख्य स्कोर बनाए।
  • जवाब में एसडीएस ने प्रियांश आर्य (30 गेंदों पर 57 रन) और कप्तान आयुष बडोनी (29 गेंदों पर 57 रन) के अर्धशतकों की बदौलत 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, ईशान किशन समेत इन 4 विकेटकीपर को मौका, बुमराह-शमी बाहर

rishabh pant ayush badoni purani delhi team delhi premiere league