New Update
इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश-विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की खूब बरसात होने वाली है। इस बीच एक भारतीय खिलाड़ी ने भी मालामाल होने के लिए दरवाजे खोल दिए हैं।
इस प्लेयर को खरीदने के लिए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025) में फ्रेंचाइजियों के बीच लंबी जंग देखने को मिलने वाली है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी जिसको खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी अपनी तिजोरियां तक खाली करने को तैयार होंगी।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर होगी पैसों की बौछार!
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) की तैयारियां शुरू कर दी है। पिछले महीने फ्रेंचाईजियों के मालिकों के साथ बोर्ड की एक मीटिंग हुई थी।
- बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के नियमों का खुलासा करेगा। लेकिन इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी की नजरें घरेलू टूर्नामेंट खेलने वाले खिलाड़ियों पर टिकी हुई है।
- इस समय भारत में बुच्ची बाबू, महाराज ट्रॉफी, दिल्ली प्रीमियर लीग जैसे कई टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं, जिनमें खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर आईपीएल फ्रेंचाइजी को प्रभावित करने की कोशिश में हैं।
- इस बीच एक बल्लेबाजी ने बैक टू बैक तूफ़ानी पारी खेल मालामाल होने के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी से दर्शक भी काफी खुश हुए हैं।
टी20 में 165 रन जड़कर मचाई सनसनी
- हम बात कर रहे हैं दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की कप्तानी करने वाले आयुष बडोनी की। इस लीग में उनका बल्ला जमकर गरजा है, जिसके चलते वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं।
- वहीं, 31 अगस्त को साउथ दिल्ली और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
- तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 55 गेंदों पर आठ चौकों और 19 छक्कों की मदद से 165 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 300 का रहा।
- छक्के-चौकों की झड़ी लगाते हुए उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। इसी के साथ वह एक महारिकॉर्ड सेट करने में कामयाब हुए।
पिछले तीन साल से है इस टीम का हिस्सा
- आयुष बडोनी (Ayush Badoni) टी20 मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने किया था। साल 2019 में उन्होंने एक टी20 मैच में 147 रन बनाए थे।
- आयुष बडोनी आठ मैच में एक शतक और चार अर्धशतक की मदद से 515 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 226 का रहा।
- उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि एलएसजी उन्हें रिलीज कर देती है तो उन पर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पैसों की बारिश हो सकते है।
- पिछले तीन सीजन से वह लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े हुए हैं। फ्लॉप होने के बावजूद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज नहीं किया है। लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मेगा ऑक्शन से पहले एलएसजी उन्हें छोटी है या नहीं।
यह भी पढ़ें: 3 मैच 0 विकेट, टीम इंडिया में डेब्यू कर इस खिलाड़ी ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, अचानक हो गया गायब
यह भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट इतिहास के टूटे सारे रिकॉर्ड, दिल्ली प्रीमियर लीग की इस टीम ने 20 ओवर में ठोक डाले 308 रन