शिवम दुबे का टीम इंडिया से हुक्का-पानी बंद करने आया 24 साल का खिलाड़ी, 27 गेंदों में 146 रन ठोक मचाई तबाही

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shivam Dube का टीम इंडिया से हुक्का-पानी बंद करने आया 24 साल का खिलाड़ी, 27 गेंदों में 146 रन ठोक मचाई तबाही

आईपीएल 2024 में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले शिवम दुबे (Shivam Dube) को भारतीय चयनकर्ताओं ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में जगह देकर अपनी काबिलियत साबित करने का बड़ा मौका दिया। लेकिन इस दौरान वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। इसके बाद शिवम दुबे जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर भी बुरी तरह फ्लॉप रहे, जिसके कारण अब उनका (Shivam Dube) टीम में जगह बनाना मुश्किल हो गया है। वहीं, अब एक खूंखार ऑलराउंडर ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

Shivam Dube का टीम इंडिया में होगा हुक्का-पानी बंद

  • आईपीएल 2024 में शिवम दुबे का प्रदर्शन कमाल का रहा था। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी की थी, जिसके बाद उनकी टीम में वापसी हुई।
  • लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह अपनी उपयोगिता साबित करने में नाकाम रहे। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे (Shivam Dube) बुरी तरफ फ्लॉप हुए।
  • वह अपनी आखिरी दस इंटरनेशनल पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं। इस वजह से अब उनका टीम में दोबारा जगह पाना मुश्किल लग रहा है।

श्रीलंका के खिलाफ हुए थे Shivam Dube हुए थे फ्लॉप

  • वहीं, अब 24 वर्षीय ऑलराउंडर आयुष बडोनी ने तूफ़ानी पारी प्रदर्शन कर शिवम दुबे की जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है। दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में उनका बल्ला जमकर गरजा है।
  • साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेलते हुए उनके बल्ले ने खूब आग उगली। आठ मैच की आठ पारियों में उन्होंने 500 से भी ज्यादा रन बनाए हैं।
  • इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 226 का रहा है। इस बीच उन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 165 रन की विस्फोटक पारी खेल सनसनी मचा दी है।
  • इस पारी में उन्होंने 19 छक्के और 8 चौके जड़े, यानि सिर्फ 27 गेंदों में 146 रन जड़ डाले।

बांग्लादेश के खिलाफ मिल सकता है मौका

  • आयुष बडोनी ने 55 गेंदों में आठ चौके और 19 छक्के जड़ते हुए 300 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस समय वह दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
  • इसके अलावा सात पारियों मे 21 ओवर डालते हुए आयुष बडोनी ने सात विकेट झटकी। दबाव की स्थिति में सफलताएं हासिल कर उन्होंने टीम को मुश्किल से निकाला।
  • लिहाजा, अब आयुष बडोनी को शिवम दुबे (Shivam Dube) के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि भारतीय चयनकर्ता उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौका दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के बाद भारत का सबसे बड़ा मैच विनर बनेगा उनका ही दोस्त, पलक झपटके ही पलट देता है बाजी 

यह भी पढ़ें: हाथ मलते रह गया BCCI और नाक के नीचे से भारत का होनहार क्रिकेटर चुरा ले गया कनाडा, तुरंत करवा लिया डेब्यू

Gautam Gambhir indian cricket team ayush badoni Shivam Dube