IPL 2025 नीलामी में रियान-रिंकू नहीं बल्कि ये 24 साल का खिलाड़ी ले जाएगा मोटी रकम, 10 गेंदों में जड़ चुका है फिफ्टी 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2025 की नीलामी में रियान-रिंकू नहीं ये 24 साल का खिलाड़ी मार ले जाएगा बाजी, 10 गेंदों में फिफ्टी मारने कर चुका है कारनामा

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरूआत अप्रैल में होने की संभावना जताई जा रही है. लेकिन, उससे पहले सभी फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेंशन लिस्ट BCCI को सौंपनी होगी. रिपोर्ट्स की माने तो इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन हो सकते हैं.

जिसमें कई युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है. इस बार DPL 2024 में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले युवा खिलाड़ी रियान-रिंकू से ज्यादा पैसों की बरसात हो सकती है. आइए जानते हैं उस विस्फोटक बल्लेबाज के बारे में...

IPL 2025: रियान-रिंकू से महंगा बिक सकता है ये खिलाड़ी

  • फ्रेंचाइजी BCCI के नियम के मुताबित IPL 2025 में केवल अधिकतम 4 खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती है. जिसमें 3 इंडियन और 1 विदेश खिलाड़ी होगा. ऐसे में सभी टीमों को नई सिरे से टीम का गठन करना होगा.
  • 18वें सीजन से पहले लखनई सुपर जाइटंस की 24 साल के युवा बलल्लेबाज आयुष बडोनी (Ayush Badoni) को रिलीज करती है तो इस प्लेयर को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी नीलामी में पैसा बह सकती है.
  • बडोनी अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर रियान-रिंकू को पछाने का दमखम रखता है.

LSG ने मात्र 20 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा था

  • आयुष बडोनी ने जिस तरह से अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है. वह वाकई काबिले ए तारीफ है. उनकी आक्रामक बैटिंग देखते ही बनती है. पिछले साल 57वें मुकाबले में LSG की टीम मुश्किल में थी
  • तब इस युवा खिलाड़ी की क्लास देखने को मिली थी. बदोनी ने 30 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
  • बता दें कि आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में लखनऊ ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन, इस बार नीलामी में उतरने में उनकी किमत करोड़ो में जा सकता है.

ऑक्शन से पहले DPL 2024 में बडोनी बरपाया कहर

  • IPL 2024 की नीलामी में अभी कुछ महीने बाकी है. उससे पहले 24 वर्षीय युवा खिलाड़ी इस मौके पर निखरकर सामने आया है. उस खिलाड़ी नाम आयुष बडोनी है. उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में साउथ दिल्ली सुपरस्टार की कमान संभालते हुए पहले मैच में कमाल की बल्लेबाजी की.
  • 17 अगस्त को दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला साउथ दिल्ली सुपरस्टार और पुरानी दिल्ली के बीच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.
  • इस मैच में कप्तान आयुष बडोनी ऋषभ पंत की टीम पुरानी दिल्ली के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी.
  • कप्तान साहेब ने मात्र 29 गेंदों में 57 रन ठोक दिए. इस दौरानआयुष के बल्ले से 1 चौका और 6 छक्के भी देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी में ये 3 खिलाड़ी मौका पाने के थे हकदार, लेकिन अजीत अगरकर ने करियर खत्म करने के लिए नहीं दिया चांस

ayush badoni Riyan Parag Rinku Singh IPL 2025 DPL 2024 IPL 2025 Auction