आयुष बड़ोनी: आईपीएल 2023 में से बढ़कर एकरोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। पहले रविवार की शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस के जबड़े से आखिरी में रिंकू सिंह ने 5 लगातार छक्के जड़कर जीत छीन ली थी। वहीं सोमवाल यानी 10 अप्रैल को भी एक ऐसा ही मुकाबला देखने को मिला। जिसमें एलएसजी और आरसीबी के फैंस की धड़कने बढ़ा के रख दी।
रोमांचक मुकाबले में एलएसजी ने फाफ डू प्लेसिस की टीम को आखिरी ओवर के आखिरी गेंद पर एक विकेट से मात दी। हालांकि, इससे पहले आयुष बड़ोनी ने फैस को हार्ट अटैक ही दे दिया था। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आयुष बड़ोनी को किस्मत का साथ नहीं मिला और गेंद छक्के में जाने के बाद भी उन्हें आउट होकर पवेलियन की तरफ लौटना पड़ा। इसका अंदाजा आप वायरल हो रही इस वीडियो को देख कर लगा सकते है।
आयुष बड़ोनी ने खुद ही मारा विकेट में बल्ला
दरअसल पारी का 19वां ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान तेज गेंदबाज पार्नेल के हाथो में थी। इसी बीच एलएसजी की टीम को जीत के लिए 2 ओवर में 15 रनों की जरूरत थी। इसी बीच ओवर की पहली और दूसरी गेंद वाईड रही।इसके बाद बड़ोनी ने स्ट्राइक उनादकत को दे दी। उनादकत ने दूसरी गेंद पर सिंगल लिया और फिर से स्टाइक बड़ोनी को दी। इसी बीच बड़ोनी ने पार्नेल की तीसरी गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर मारा। जीत के लिए केवल 9 गेंदो में केवल 7 रनों की आवश्यकता थी।
ऐसे हुए बड़ोनी आउट
इसी बीच आयुष बड़ोनी ने विकेट के पीछे से घुमते हुए एक जोरदार छक्का जड़ा। लेकिन, इस छक्के ने बड़ोनी की गिल्लियां बिखेर की रख दी। दरअसल, छक्का मारने के बाद जैसे ही बड़ोनी अपने बैटको वापसी ला रहे थे। तभी बल्ला विकेट में जा गिरा और वह हिट विकेट आउट हो गए। 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि, एलएसजी ने आखिरी ओवर में मैच को 1 विकेट से अपने नाम किया और टूर्नामेंट की तीसरी जीत दर्ज कर अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंची।