विराट कोहली की जगह खाने आया गौतम गंभीर का चेला, 300 के स्ट्राइकरेट से 165 रन जड़कर मचाई सनसनी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli की जगह खाने आया गौतम गंभीर का चेला, 300 के स्ट्राइकरेट से 165 रन जड़कर मचाई सनसनी

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया के लिए जो योगदान दिया है, उसे भूलना बिल्कुल भी आसान नहीं है। अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से उन्होंने टीम को बुलंदियों तक पहुंचाया है। साल 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इस बीच गौतम गंभीर के चेले ने टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है।

Virat Kohli की जगह लेगा गौतम गंभीर का चेला

  • भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कई शानदार पारियां खेली है। इस स्थान पर उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं।
  • भारत के लिए 530 से भी ज्यादा मैच खेलते हुए उन्होंने लगभग 2700 रन बनाए हैं। मौजूदा समय में वह टीम इंडिया के लिए सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं।
  • पिछले 16 सालों से भारत के लिए धमाल मचा रहे इस खिलाड़ी का करियर बढ़ती उम्र के कारण खत्म होता नजर आ रहा है। अटकलें लगाई जा रही है कि वह टी20 के बाद टेस्ट और वनडे से भी रिटायर हो सकते हैं।

Virat Kohli की तरह तूफ़ानी बल्लेबाजी करने का है दम 

  • वहीं, अब एक युवा खिलाड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह के लिए दावेदारी पेश की है। इस बल्लेबाज ने घरेलू टूर्नामेंट में तूफ़ानी बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
  • यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आयुष बडोनी हैं, जो आईपीएल के मंच पर गौतम गंभीर की कप्तानी में खेल चुके हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग में 24 वर्षीय बल्लेबाजी के बल्ले ने जमकर आग उगली है।
  • इसके बाद से ही वह सुर्खियों में बने हुए हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आयुष बडोनी ने आठ मैच की आठ पारियों में चार अर्धशतक और एक शतक के बूते 515 रन बनाए।

300 के स्ट्राइक रेट से शतकीय पारी खेल मचाई सनसनी

  • इसी के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी हैं। वहीं, 31 अगस्त को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 300 के स्ट्राइक रेट से 165 रन जड़कर आयुष बडोनी ने सनसनी मचा दी।
  • दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में उन्होंने गेंदबाजों की कुटाई कर आठ चौकों और 19 छक्कों की मदद से ऐतिहासिक पारी खेली। वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे हैं।
  • आयुष बडोनी के इस प्रदर्शन को देखने के बाद ही उम्मीद की जा रही है कि वह टीम इंडिया में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: 7 साल देश की सेवा करने वाले इस खिलाड़ी की अब नहीं जरूरत, अजीत अगरकर ने दूध में से मक्खी की तरह निकाला बाहर

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए सभी टीमों के कप्तानों का ऐलान, RCB और मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी

Gautam Gambhir Virat Kohli indian cricket team