अपने ही भाई के पीठ में छुरा घोंपेगा ये युवा खिलाड़ी, टीम इंडिया में छीनेगा उनकी जगह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
team india

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में बदलाव होना कोई नई बात नहीं है। युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए सिलेक्टर्स को सीनियर प्लेयर्स को टीम से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं धाकड़ बल्लेबाज और मिस्टर आईसीसी के नाम से मशहूर शिखर धवन।

ईशान किशन और शुभमन गिल जैसे खूंखार युवा ओपनर को आजमाने के लिए गब्बर को टीम से बाहर कर दिया, जिसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। ऐसा ही कुछ अब 32 वर्षीय खिलाड़ी के साथ होता नजर आ रहा है। इस खिलाड़ी के भाई ने टीम (Team India) में उसकी जगह के लिए दावा ठोक दिया है।

अपने ही भाई की पीठ पर छुरा घोंपेगा ये खिलाड़ी!

  • टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करना होता है। भारतीय टी20 लीग में चमकने के बाद ही विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या जैसे स्टार खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हुई।
  • वहीं, अब एक और युवा खिलाड़ी ने घरेलू लीग में धमाल मचाकर भारतीय टीम (Team India) में जगह के लिए दावेदारी पेश कर दी है। दिल्ली में खेले जा रहे दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में इसका बल्ला जमकर गरजा है।
  • गेंदबाजों की कुटाई कर इस बल्लेबाज ने खूब रन बटोरें हैं। इसके बाद से ही कहा जा रहा है कि वह टीम में अपने ही भाई की जगह खा सकता है।

Team India में हो सकती है जल्द एंट्री

  • दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेलने वाले आयुष बडोनी अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं।
  • मध्यक्रम में धमाकेदार बल्लेबाजी कर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने सात मैच की सात पारियों में 515 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से खूब छक्के-चौकों की बौछार हुई।
  • वह अब तक 51 छक्के और 28 चौके जमा चुके हैं। इस बीच आयुष बडोनी ने 31 अगस्त को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ यादगार पारी खेली। उन्होंने 55 गेंदों में 300 के स्ट्राइक रेट से 165 जमाए।

300 के स्ट्राइक रेट से रन कूटकर मचाई सनसनी

  • आयुष बडोनी के इस प्रदर्शन को देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज के लिए चुना जा सकता है। भारतीय चयनकर्ता उन्हें केएल राहुल की जगह टीम (Team India) में शामिल कर सकते हैं।
  • पिछले दो साल से वह टी20 क्रिकेट में नहीं नजर आए हैं। बता दें कि हाल ही में आयुष बडोनी ने बयान दिया था कि वह केएल राहुल को अपने बड़ी भाई की तरह मानते हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर टूटा दुखों पहाड़, अचानक पत्नी का हुआ निधन, सदमे में विश्व कप चैंपियन क्रिकेटर

यह भी पढ़ें: केएल राहुल पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, भगवान करें किसी दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा

bcci team india indian cricket team kl rahul ayush badoni