जिगरी यार के बाद अब इस होनहार खिलाड़ी का करियर भी खा गए कुलदीप यादव, 30 साल में संन्यास लेने को हुआ मजबूर 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Axar Patel's career may be ruined at the age of 30 because of Kuldeep Yadav

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) विश्व कप 2023 से भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में भाग ले रहे हैं, जिसमें उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इंग्लैंड के खिलाफ भी खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी कर टीम इंडिया में खुद की जगह मजबूत कर ली है. उन्होंने इस श्रृंखला में 5 विकेट हॉल के साथ एक पारी में 4 विकेट भी झटके थे. हालांकि उनके शानदार प्रदर्शन के बाद अब 30 साल के एक युवा खिलाड़ी को भारतीय टीम में मौका मिलना दूभर हो गया है. कुलदीप पहले ही अपने दमदार प्रदर्शन से खुद के जिगरी दोस्त का करियर बर्बाद कर चुके हैं. अब इस लिस्ट में एक और खिलाड़ी का नाम शामिल होता दिख रहा है.

Kuldeep Yadav यादव की वजह से संन्यास लेने को मजबूर हुआ ये खिलाड़ी

publive-image

कुलदीप तीनों ही फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में अब अक्षर पटेल की टीम में वापसी मुश्किल नज़र आ रही है. कुलदीप ने टेस्ट मैच में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के बाद अपनी जगह तीसरे स्पिनर के रूप में स्थाई कर ली है. इस लिहाज़ से अक्षर को अब भारतीय टेस्ट टीम में मौका बनाना मुश्किल होगा. अक्षर को इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मैच में मौका दिया था, लेकिन वे खासा प्रभावित नहीं कर सके थे. बाद में उनकी जगह  कुलदीप यादव को मौका मिला दिया गया और उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से रोहित शर्मा को कायल कर लिया.

इस फिरकी गेंदबाज़ की भी वापसी मुश्किल

Yuzvendra Chahal

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav),अक्षर पटेल से पहले अपने जिगरी यार युज़वेंद्र चहल की भी भारतीय टीम में वापसी मुश्किल कर चुके हैं. वनडे और टी-20 में भी कुलदीप का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज़ में पांच विकेट हॉल को अपने नाम किया है. इसके अलावा विश्व कप 2023 में भी उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी की थी. उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन से युज़वेंद्र चहल को भारतीय टीम में मौका मिलने बंद हो गए.

बल्लेबाज़ी में भी किया है खुद को साबित

publive-image

अक्षर पटेल को भारतीय टीम में बतौर ऑलराउंडर के रूप में भी मौका दिया जा रहा था. वे अपनी गेंदबाज़ी के अलावा बल्लेबाजी से भी प्रभावित कर रहे थे. लेकिन कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में जब मौका मिला तब उन्होंने बल्लेबाज़ी से भी अपना जौहर दिखाया. उन्होंने अपने दूसरे मैच की दूसरी पारी में 27 और तीसरे मैच मैच में 28 रन बनाए थे. इसके अलावा आखिरी मैच में भी उन्होंने पहली पारी में 30 रनों की सूझ बूझ भरी पारी खेली थी. ऐसे में वे अब अपनी बल्लेबाज़ी से भी खासा प्रभावित कर चुके हैं इस लिहाज़ से भी अक्षर के लिए अंतिम एकादश में मौका मिलना मुश्किल हो गया है.

ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन

publive-image

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अपने पहले मुकाबले में कुलदीप ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा अपने दूसरे मैच में उन्होंने 4 विकेट हासिल किया था.वहीं तीसरे मैच में भी फिरकी गेंदबाज़ ने 3 विकेट झटके थे. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था. कुलदीप अब तीनों ही फॉर्मेट में रोहित शर्मा की पहली पसंद बन गए हैं. ऐसे में दूसरे फिरकी गेंदबाज़ को टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ें: दीप्ति शर्मा ने 3 गेंदों में दिल्ली कैपिटल्स के जबड़े से छीनी जीत, धड़कन रोक देने वाले मैच में 1 रन से UP की हुई जीत

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

team india kuldeep yadav axar patel Yuzvendra Chahal Ind vs Eng