चोट के चलते पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर होंगे अक्षर पटेल, ये तगड़ा स्पिनर करेगा रिप्लेस

Published - 20 Sep 2025, 05:17 PM | Updated - 20 Sep 2025, 11:37 PM

Axar Patel

Axar Patel : एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने अपने सभी मैच जीतकर साबित कर दिया कि वह इस टूर्नामेंट की सबसे मज़बूत दावेदार है। हालांकि, सुपर-4 स्टेज की शुरुआत से पहले टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है।

ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) की चोट ने मैनेजमेंट को उलझन में डाल दिया है और उनके पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर संशय बना हुआ है और उनको यह खिलाड़ी रिप्लस कर सकते हैं। आइये जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी ?

ओमान के खिलाफ मैदान पर चोटिल हुए Axar Patel

भारतीय टीम का आखिरी ग्रुप मैच ओमान के खिलाफ था, जहां अक्षर पटेल (Axar Patel) को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई। ओमान की पारी का 15वां ओवर शिवम दूबे डाल रहे थे। बल्लेबाज हम्माद मिर्जा ने कट शॉट खेला, गेंद हवा में गई और मिड-ऑफ पर खड़े अक्षर कैच लेने के लिए दौड़े।

उन्होंने डाइव लगाई लेकिन कैच हाथ में नहीं आया। इस प्रयास में उनका संतुलन बिगड़ा और गिरते समय उनका सिर ज़मीन से टकरा गया। इसके बाद वे दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर चले गए और फिर दोबारा गेंदबाजी करने नहीं लौटे।

गेंद और बल्ले दोनों से असरदार खिलाड़ी

अक्षर पटेल (Axar Patel) भारतीय टीम के लिए दोहरी भूमिका निभाते हैं। बाएं हाथ के स्पिनर होने के कारण वे टीम की गेंदबाजी में विविधता लाते हैं। उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 3 मैचों में 3 विकेट लिए हैं। भले ही आंकड़े ज्यादा न हों, लेकिन उनकी इकोनॉमी रेट शानदार रही है। वहीं, बल्लेबाजी में भी उन्होंने तेज़तर्रार पारी खेलकर टीम को मजबूती दी। ओमान के खिलाफ उन्होंने 13 गेंदों पर 26 रन बनाए थे, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था।

Axar Patel की चोट पर फील्डिंग कोच का बयान

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप ने अक्षर पटेल (Axar Patel) की चोट पर अपडेट दी। उन्होंने कहा कि अक्षर को देखकर लग रहा है कि वे ठीक हैं, लेकिन अंतिम फैसला मेडिकल टीम करेगी। कोच ने यह भी कहा कि टीम हर मुकाबले को समान महत्व देती है और सभी खिलाड़ियों को तैयार मानती है। इसका मतलब साफ है कि पाकिस्तान के खिलाफ अक्षर की उपलब्धता को लेकर आखिरी फैसला आने वाले दिनों में होगा।

वरुण चक्रवर्ती या वॉशिंगटन सुंदर को मिल सकता है मौका

अगर अक्षर पटेल (Axar Patel) पाकिस्तान के खिलाफ फिट नहीं हो पाते तो उनकी जगह दो विकल्प मौजूद हैं। पहला नाम है वरुण चक्रवर्ती का, जिन्होंने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी। ओमान के खिलाफ उन्हें आराम दिया गया था लेकिन सुपर-4 के इस बड़े मुकाबले में मैनेजमेंट उन्हें शामिल कर सकता है।

दूसरा विकल्प वॉशिंगटन सुंदर का है, जो टीम के साथ स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर मौजूद हैं। सुंदर गेंद और बल्ले दोनों से टीम को संतुलन दे सकते हैं। उनकी कसी हुई ऑफ-स्पिन गेंदबाजी और लोअर ऑर्डर में रन बनाने की क्षमता भारत के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। ऐसे में अक्षर के बाहर होने पर वरुण या वॉशिंगटन, दोनों ही टीम के लिए मजबूत रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं।

बुमराह की भी होगी वापसी

भारतीय टीम ने ओमान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को आराम दिया था और उनकी जगह हरित राणा को खिलाया गया। सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह की वापसी लगभग तय है। ऐसे में गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत हो जाएगा। अगर अक्षर बाहर रहते हैं, तो भारत दो स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों के संयोजन के साथ मैदान पर उतर सकती है।

सुपर 4 में होगी पाकिस्तान से भिड़ंत

21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुक़ाबला खेला जाना है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है और फैंस के लिए भी किसी बड़े फाइनल जैसा होगा। अक्षर पटेल (Axar Patel) की उपलब्धता इस मैच के संतुलन को प्रभावित कर सकती है।

अगर वे फिट होते हैं, तो भारत को एक ऑलराउंड विकल्प मिलेगा, लेकिन अगर वे बाहर रहते हैं तो वरुण चक्रवर्ती या वाशिंगटन सूंदर को अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़े : ओमान के खिलाफ मैच के दौरान सूर्या ने फिर की पाकिस्तान की बेइज्जती, इस बार ऐसे काटी भारतीय कप्तान ने पड़ोसियों की नाक

Tagged:

indian cricket team IND vs PAK axar patel india vs pakistan cricket news Asia Cup 2025

अक्षर पटेल को ओमान के खिलाफ फील्डिंग करते समय सिर पर चोट लगी थी। उनकी फिटनेस पर अंतिम फैसला मेडिकल टीम करेगी। इस समय उनके खेलने को लेकर संशय बना हुआ है।

अगर अक्षर पटेल सुपर-4 में उपलब्ध नहीं रहते, तो उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती या वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। वरुण चक्रवर्ती पहले ही पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ खेले हैं, जबकि वॉशिंगटन सुंदर टीम के साथ स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में मौजूद हैं।