IND vs NZ: 5 विकेट चटकाने के बाद Axar Patel की गलती पर वसीम जाफर ने लिए मजे, तो गेंदबाज ने दिया जवाब

author-image
Sonam Gupta
New Update
Axar Patel

Team India vs New Zealand के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और कीवी टीम को ऑलआउट कर दिया। इसमें अक्षर पटेल (Axar Patel) का अहम योगदान रहा। उन्होंने अपने करियर का 5वां फाइव विकेट हॉल लिया। अक्षर ने फाइव विकेट हॉल की यादगार के तोहफे के रूप में गेंद पर तारीख लिखकर अपने पास रखी। हालांकि, गेंद पर 27 नवंबर होना चाहिए था, लेकिन उस पर महीना गलत लिखा हुआ था। फिर क्या था, इसपर वसीम जाफर ने मजे लेने का मौका नहीं छोड़ा।

Axar Patel के जाफर ने लिए मजे

टीम इंडिया के स्टार लेफ्ट आर्म स्पिनर Axar Patel ने तीसरे दिन कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने फाइव विकेट हॉल लिया। हालांकि तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पारी में पांच विकेट चटकाने के बाद अक्षर अपने सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को गेंद दिखाकर उनसे कुछ बातचीत कर रहे थे। दूसरी तस्वीर में गेंद को जूम करके देखने के बाद पता चला कि गलत तारीख लिखी हुई है।

इसपर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने अक्षर के मजे लेने शुरु कर दिए। उन्होंने ट्वीट किया- अक्षर पटेल ने आज सिर्फ एक गलती जो गेंद पर गलत डेट लिखकर की। 27 नवंबर है बापू..।

अक्षर और सूर्या ने दिया जवाब

Axar Patel ने वसीम जाफर के ट्वीट पर जवाब देते हुए बताया कि उन्होंने नहीं बल्कि बॉल पर डेट सूर्यकुमार यादव ने लिखी है। अक्षर ने लिखा- 'यह मैंने नहीं किया। सूर्यकुमार यादव ने लिखा है।'

जाफर ने इसके बाद आगे लिखा, 'ओह! तो अब सूर्यकुमार यादव को क्या सजा मिलनी चाहिए? उन्हें द वॉल (कोच राहुल द्रविड़) के सामने पेश करो?। सूर्यकुमार ने इसका रिप्लाई इमोजी के साथ दिया और कहा, 'यह तो मैं रोज ही कर देता हूं..।

भारतीय टीम के पास 63 रनों की बढ़त

Axar Patel Axar Patel

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे। वहीं कीवी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 296 रनों पर ही रोक दिया और पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल कर ली। हालांकि तीसरे दिन के आखिर में भारत की सलामी जोड़ी ओपनिंग के लिए उतरी। लेकिन काइल जैमिसन ने शुभमन गिल को बोल्ड कर 1 रन के स्कोर पर ही चलता कर दिया।

इसके बाद दिन खत्म होने तक भारत ने 63 रनों की बढ़त हासिल की। वहीं गेंदबाजों की बात करें, तो Axar Patel ने 5, अश्विन ने 3 और उमेश यादव और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट चटकाए।

Ravichandran Ashwin axar patel wasim jaffer Suryakumar Yadav team india vs new zealand kanpur test