भारतीय टीम के युवा स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पटेल गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 31 गेंदों में 65 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. वहीं भारत और श्रीलंका के बीच के 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 से बढ़त बना ली है. लेकिन इस सीरीज में एक मैच विनर खिलाड़ी को बेंच गर्म करते हुए देखा जा रहा है. यह खिलाड़ी अक्षर पटेल के प्रदर्शन की वजह से प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पा रहा है.
Axar Patel की वजह से इस खिलाड़ी करियर पर लगा ग्रहण
भारत और श्रीलंका के बीच के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) कप्तान की पहली पसंद बने हुए है. वह इस खिलाड़ी को अपनी प्लेइंग-11 से बाहर नहीं रखना चाहते हैं. क्योंकि वह लगातार अपना प्रदर्शन दे रहे हैं.
जिसकी वजह से वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को इस सीरीज में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. अभी तक इस सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. लेकिन वॉशिंगटन को शामिल नहीं किया गया. वहीं 15 जनवरी को खेले जाने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में भी उन्हें टीम में जगह मिल पाना मुश्किल नजर आ रहा है.
पटेल ने अपने प्रदर्शन से किया प्रभावित
अक्षर पटेल (Axar Patel) ने वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में 1 विकेट और 30 रन बवाए हैं, वहीं टी20 सीरीज की बात करें तो पटेल ने 117 रन और 3 विकेट अपने नाम किए थे. जबकि वाशिंटगन को कोई मौका नहीं मिला है. वह टी20 सीरीज में बेंच पर ही बैठे हुए नजर आए थे और वनडे में भी कुछ ऐसा ही होते हुए दिख रहा है.
वाशिंगटन ने कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट मैचों में 265 रन और 6 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, 12 वनडे और 32 टी20 मैच भी खेले हैं. इन वनडे मैचों में उन्होंने 212 रन और 14 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं टी20 मैचों में गेंदबाजी में 26 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि उन्हें बैटिंग में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. बता दें कि 32 मैचों में 47 रन ही बना पाए हैं.