VIDEO: उमरान मलिक की रफ्तार ने चमीका को दिया चकमा, फिर अक्षर पटेल ने सुपरमैन बनकर लपका हैरतअंगेज कैच

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Axar Patel Took Sharp Catch on Umran Malik Bowling

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में उमरान मलिक (Umran Malik) भारतीय टीम के लिए सबसे महंगे गेंदबाज रहे। इस मैच में उन्होंने विकेट हासिल करने से ज्यादा रन खर्च किए। लेकिन इसी बीच उन्होंने एक ऐसी गेंद डाली जिससे श्रीलंकाई टीम के स्टार खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने भी चमके खा गए। उनकी इस गेंद पर अक्षर पटेल ने हैरतअंगेज कैच लपककर बल्लेबाज को पवेलियन भेजा, वहीं अब उनकी इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Umran Malik की रफ़्तार के चक्रव्यूह में फंसे करुणारत्ने

Umran Malik

दूसरे मुकाबले में शानदार शुरुआत के बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि श्रीलंकाई भारत के खिलाफ एक बड़े स्कोर का टारगेट रखेगी। लेकिन 39.4 ओवर में टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। भले ही टीम इंडिया के गेंदबाजों ने टीम को निर्धारित 50 ओवरों से पहले आउट कर पवेलियन लौटा दिया हो, लेकिन इस बीच कई गेंदबाज काफी महंगे भी साबित हुए।

इन्हीं में से एक थे उमरान मलिक। उन्होंने दो विकेट हासिल करते हुए 6.90 के इकानॉमी से 48 रन लूटे। हालांकि, इस बीच उन्होंने अपनी गेंदों से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बखूबी चमका दिया। वहीं, उमरान ने स्टार खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने को अपनी रफ़्तारभरी गेंद के चक्रव्यूह में फंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दरअसल, 117 रनों पर मेहमान टीम के 7 विकेट गिर जाने के बाद करुणारत्ने 17 रन पर संभाल कर खेले रहे थे।

लेकिन उमरान की एक गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अक्षर के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे। इसमें कोई दोराय नहीं है कि चमिका का शॉट अच्छा था, लेकिन उनके सामने फील्डिंग कर रहे अक्षर पटेल ने सुपरमैन की तरह छलांग लगाकर उनका कैच पकड़ लिया। जिसके बाद उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Umran Malik की गेंद पर Axar Patel के हाथों आउट हुए चमिका

ये भी पढ़ें:“दोनों की तुलना करना बेवकूफी है”, सचिन और विराट की तुलना करने पर भड़के गौतम गंभीर, कोहली के खिलाफ उगला जहर

team india indian cricket team axar patel Umran malik