टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दो मैचों में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। टीम को सीरीज जिताने में अहम भूमिका Axar Patel ने निभाई। अक्षर को उनके शानदार प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं, ये खिताब हासिल करते वक्त अक्षर पटेल और डैरेन गंगा के बीच हुई बातचीत का वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। जानते हैं इस वीडियो के बारे में...
WI vs IND: Axar Patel ने गर्व से बोली अपनी मातृभाषा हिन्दी
दरअसल, रविवार को हुए दूसरे मैच में अक्षर पटेल (Axar Patel) को उनके दमदार खेल प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ द मैच के कझिटब से नवाजा गया। जब वे अवॉर्ड लेने गए तो मैन ऑफ द मैच की डैरेन गंगा से जितनी भी बातचीत हुई, उन्होंने अपनी मातृभाषा हिंदी में की। ऐसे में अक्षर पटेल और डैरेन गंगा के बीच वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान बने शिखर धवन ने ट्रांसलेटर की भूमिका निभाई।
गंगा ने जो भी सवाल अंग्रेजी में किए, पटेल ने उन्हें समझा और उनका हिंदी में उत्तर दिया। इस दौरान शिखर ने पटेल के हिन्दी में दिए गए जवाबों को इंग्लिश में ट्रांस्लेट किया और गंगा को बताया। अपनी टीम के साथी को सबके सामने हिंदी में बात करते देख शिखर धवन गर्व महसूस कर रहे थे।वहीं, फैंस को इस इंटरव्यू का वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
Axar Patel के दमदार प्रदर्शन के दम पर इंडिया ने जीती वनडे सीरीज
श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और अक्षर पटेल के अर्धशतकों ने टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाने में मदद की, शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम 79/3 पर संघर्ष कर रही थी। अय्यर (63) और सैमसन (54) के बीच 99 रन की साझेदारी ने उनकी पारी को स्थिरता प्रदान की।
अंत में दीपक हुड्डा (33) और अक्षर पटेल (64 *) का योगदान मेहमान टीम को जीत दिलाने में बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ। इसके अलावा भारतीय टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा। हालांकि, पटेल ने टीम के लिए एक मेडन ओवर डाला था।