VIDEO: अक्षर पटेल का SIX रोकने के लिए जान पर खेल गए उस्मान ख्वाजा, 3 बार गुलाटी खाते हुए खुद गिरे बाउंड्री के पार

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Axar Patel Six Video: अक्षर पटेल का SIX रोकने के लिए जान पर खेल गए उस्मान ख्वाजा, 3 बार गुलाटी खाते हुए खुद गिरे बाउंड्री के पार

Axar Patel Six Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचो टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कंगारू टीम के गेंदबाजो की नाक में दम कर के रखा हुआ। इस मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 75वां शतक भी जड़ा। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel Six Video) एक कमाल का छक्का लगाते हुए ही नजर नहीं आए। उनके इस छक्के को रोकने के लिए उस्मान ख्वाजा अपनी जान पर खेल गए।

Axar Patel Six Video: अक्षर ने अपने छक्के से ख्वाजा को किया घायल

No description available.

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल अपने बल्ले और गेंद दोनों से ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कमाल कर रहे है। हालांकि, इस बात में कोई दोराय नहीं है कि उनका प्रदर्शन गेंद से ज्यादा बल्ले से बेहद शानदार रहा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में अक्षर (Axar Patel Six Video) का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। इसी बीच उन्होंने इस श्रृंखला का तीसरा अर्धशतक भी पूरा कर लिया है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पटेल एक बेहतरीन टाइमिंग का मुजायरा पेश कर रहे हैं और इसी दौरान उनके इस शॉट को रोकने के चक्कर में कंगारू टीम के दिग्गज खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा चोटिल हो गए। दरअसल, पारी का 148वां ओवर चल रहा था। गेंद की कमान एक बार फिर टॉड मर्फी के हाथो में थी। मर्फी के ओवर की पहली गेंद पर अक्षर ने गेंद को हवाई यात्रा कराई।

शॉट इतना बेहतरीन था कि, किंग कोहली भी खुद को जश्न मनाने से नहीं रोक सके। हालांकि, इसी शॉट को मिड ऑन की तरफ उस्मान ख्वाजा ने करीब 3 सेकंड तक हवा में छलांग लगाकर छक्के के लिए जाने से रोकने की कोशिश की। लेकिन, गेंद की ऊंचाई ज्यादा थी कि वो खुद ही 3 बार गुलाटी खाते हुए बाऊंड्री के बाहर जा गिरे। ऐसे में ना वो गेंद को सिक्स में तब्दील होने से रोक सके और ना ही खुद को चोटिल होने से रोक सके। इसके बाद ख्वाजा कुछ देर तक असहज होकर मैदान पर ही बैठे रहे।

https://twitter.com/javedan00643948/status/1634829661426384896?s=20&fbclid=IwAR3qoAp9XOdPirmYQWAiyXk18dipdlzj2fKJBb7nT98KnO-1NH4lP_pvC_E

टीम इंडिया ने बनाई बढ़त

विराट के बल्ले से निकले रन, स्मिथ को हो गई टेंशन, कोहली का बैट उठाकर करने लगे तैयारी | IND vs AUS: Steve Smith does Shadow Practice with Virat Kohli's bat during

भारतीय टीम ने कंगारूओं की चौथे मुकाबले में जमकर कुटाई कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई के द्वारा दिए गए 480 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने गिल और कोहली के शतक बूते हासिल कर लिया है और भारत ने खबर लिखे जाने तक 164 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 500 रन बना लिए है। भारत ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में 20 रनों की बढ़ते भी बना ली है। वहीं क्रीज पर कोहली और अक्षर पटे खेल रहे है।

team india ind vs aus Usman Khawaja border gavaskar trohpy 2023 ind vs aus 4th test