Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले एक्सीडेंक का शिकार हो गए थे. जिसमें उन्हें गंभीर चोटें लगी थी. लेकिन पंत तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. फैंस अपने चहेते खिलाड़ी बड़ी बेताबी से वापसी का इंतजार कर रहे हैं. फैंस का यह इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. क्योंकि ऋषभ पंत ने खुद पोस्ट कर बताया कि वह मैदान पर कब तक वापसी कर सकते हैं.
Rishabh Pant को लेकर आई बड़ी खुशखबरी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. मगर वह करीब से विश्व कप में नजर बनाए हुए हैं. भारतीय ने शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारत अपने सभी मुकाबले जीतकर टॉप पर बनी हुई है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि पंत चोटिल होने के बाद अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहे हैं.
उम्मीद जताई जा रही हैं कि उनकी जल्दी मैदान पर वापसी हो सकती हैं. दरअसल, अक्षर पटेल ने इंस्टग्राम एक स्टोरी लगाई है. जिसमें वह ट्रेडमिल दौड़ लगा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता हैं कि उन्हें रनिंग करने में किसी भी दिक्कत का सामना नहीं कर रहे हैं. उन्होंने इस इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ''वेलकम बैक NCA में ''. पंत ने अपनी इस पोस्ट से संकेत दें दिए हैं कि वह जल्द ही टीम इंडिया के साथ ड्रेसिम शेयर कर सकते हैं.
पंत विजय हजारे ट्रॉफी में करेंगे वापसी!
Rishabh Pant
टीम इंडिया के अच्छी बात यह कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) घरेलू क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंत घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे इसके बाद वह टीम इंडिया में लौटेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत 23 नवंबर से 16 दिसंबर तक होने वाले भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी कर सकते हैं. इस टी20 विश्व कप खेला जाना है. जिसमें उनका चयन किया जा सकता हैं.
ऋषभ पंत ने इंस्टा पर लगाई स्टोरी
Rishabh pant
यह भी पढ़े: ”खुद अपने खिलाड़ियों को बदनाम”, घटिया प्रदर्शन से विश्व कप में पाकिस्तान की हुई किरकिरी तो शाहिद अफरीदी ने ट्रोलर्स का किया मुंह बंद