दलीप ट्रॉफी में अक्षर पटेल का जलवा, 76/8 हुई टीम, फिर भी सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ डाली फिफ्टी
Published - 05 Sep 2024, 09:52 AM

Table of Contents
Axar Patel: दलीप ट्रॉफी के 61वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। जहां एक तरफ बेंगलुरू में टीम ए और टीम बी के बीच भिड़ंत जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर अनंतपुर में टीम डी के सामने टीम सी है। रुरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला, जिसकी वजह से इंडिया डी के बल्लेबाजों ने रन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया। इस बीच अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आए और विकेटों के पतझड़ को रोका। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने (Axar Patel) तूफ़ानी पारी खेली।
Axar Patel ने दलीप ट्रॉफी में मचाया धमाल
- अनंतपुर के रुरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में दलीप ट्रॉफी 2024 का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए टीम डी को न्योता दिया।
- श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप हुई। 48 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपनी छह विकेट खो दी। शीर्ष और मध्य क्रम का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका।
- 20 ओवर में आधी से ज्यादा टीम के पवेलीयन लौट जाने के बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) ने मोर्चा संभाला और तूफ़ानी बल्लेबाजी से टीम डी के स्कोर को 164 रन तक पहुंचाया।
इतनी गेंदों में Axar Patel ने पूरा किया अर्धशतक
- वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 118 गेंदों पर छह चौकों और छह ही छक्कों की मदद से 86 रन की तूफ़ानी पारी खेली। इस बीच उन्हें अन्य खिलाड़ियों का भी साथ मिलता रहा।
- अक्षर पटेल (Axar Patel) जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर उम्मीद थी कि वह अपना शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन टीम के लगातार विकेट गिरने की वजह से वह सेंचुरी से चूक गए।
- हालांकि, टीम डी ने अक्षर पटेल को अपने आखिरी विकेट के रूप में खोया। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे। ऋतिक शौकीन ने अपने जाल में फंसाते हुए उन्हें मानव सुथार के हाथों आउट करवाया।
टीम डी ने बनाए 164 रन
- अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 79 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। उन्होंने पांच चौकों और तीन छक्कों के दम पर 54 रन जड़कर पचासा जड़ा। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।
- सारांश जैन, केएस भरत और अर्शदीप सिंह ने 13-13 रन का योगदान दिया। यश दुबे 10 रन, रिकी भुई 4 रन और अथर्व तैदे 4 रन बनाकर आउट हुए।
- देवदत्त पाडिक्कल, हर्षित राणा और आदित्य ठाकरे बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। टीम सी के लिए विजयकुमार वैश्य ने सबसे ज्यादा तीन विकेट निकाली।
यह भी पढ़ें: “घरेलू क्रिकेट खेलों क्योंकि…”, ऋषभ पंत ने कही ऐसी बात कि चिढ़ जाएंगे रोहित-विराट, घरेलू क्रिकेट पर दिया बयान
Tagged:
indian cricket team axar patel duleep trophy 2024 duleep trophy