"कुछ भी करवा लो लेकिन...", टीम इंडिया से नजरअंदाज होने पर अक्षर पटेल ने तोड़ी चुप्पी, रोहित-द्रविड़ को दिया खास मैसेज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"कुछ भी करवा लो लेकिन...", टीम इंडिया से नजरअंदाज होने पर Axar Patel ने तोड़ी चुप्पी, रोहित-द्रविड़ को दिया खास मैसेज

अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ दूसरे टी20 मुक़ाबले में भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने शानदार प्रदर्शन किया। अफ़ग़ानी बल्लेबाज़ो पर क़हर ढाते हुए उन्होंने अविश्वसनीय गेंदबाज़ी की। अक्षर पटेल की इस गेंदबाज़ी के सामने बल्लेबाज़ो के लिए रन बनाना काफ़ी मुश्किल रहा, जिसके चलते मेहमान टीम स्कोरबोर्ड पर 172 रन ही लगा सकी। वहीं, अक्षर पटेल को अपने इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला। इसको हासिल करने के बाद उन्होंने (Axar Patel) अपनी रणनीति का खुलासा किया।

"मैं किसी भी ओवर में गेंदबाज़ी कर सकता हूं": Axar Patel

Axar Patel

इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मुक़ाबले के ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ अक्षर पटेल रहें। टीम इंडिया की जीत में उनका अहम योगदान रहा, जिसकी वजह से उन्हें यह ख़िताब सौंपा गया। इसको हासिल करने के बाद अक्षर पटेल ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा कि उन्हें अपने पर इतना आत्मविश्वास है कि वह किसी भी ओवर में गेंदबाज़ी कर सकते हैं। अक्षर पटेल (Axar Patel) ने दावा किया,

“अच्छा लग रहा है, मुझे अभी पता चला कि मैंने 200 टी20 विकेट हासिल कर लिए हैं। लेकिन भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहना महत्वपूर्ण है, ईमानदारी से कहूं तो कुछ साल बाद मुझे याद नहीं रहेगा कि मैंने कितने विकेट लिए। मैं थोड़ी धीमी गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं, अपनी लंबाई में बदलाव कर रहा हूं और अब मैं इन चीजों को बेहतर ढंग से मापने की कोशिश कर रहा हूं। अब मुझ में किसी भी ओवर में गेंदबाजी करने का आत्मविश्वास है, यहां तक कि पावरप्ले में भी।”

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Axar Patel ने अपनी रणनीति का किया खुलासा

Axar Patel

अक्षर पटेल ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह पूरे मैच में अपनी एक ही रणनीति रखते हैं। अगर बल्लेबाज़ उनकी गेंद पर छक्का भी जड़ देता है तो भी वह योजना में परिवर्तन नहीं करते। प्लेयर ऑफ़ द मैच बने इस खिलाड़ी (Axar Patel) ने बताया,

“टी20 क्रिकेट में एक गेंदबाज के तौर पर आपको मानसिक रूप से तैयार रहने की जरूरत है. छक्का खाने के लिए तैयार हूं क्योंकि वही गेंद आपको किसी और दिन विकेट दिला सकती है। पहले, अगर कोई बल्लेबाज मुझे मार रहा होता था तो मैं अपनी योजनाएं बदल देता था, लेकिन अब मैं अपनी योजनाओं पर कायम रहता हूं और बल्लेबाजों को मेरे खिलाफ मौका देता हूं।”

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team axar patel IND vs AFG IND vs AFG 2024