भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी कप्तानी में टी20 विश्व कप जीतने से महज दो कदम दूर है. अगर इस साल हिटमैन इंडिया को टी20 विश्व कप में चैंपियन बना देते हैं तो वह धोनी के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे कप्तान बना जाएंगे. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को सेमीफाइल मुकाबले में रोहित अपनी प्लेइंग-11 से एक खिलाड़ी को जरूर बाहर का रास्ता दिखाना चाहेंगे कि इस खिलाड़ी ने अपने प्रर्दशन से काफी निराश किया है.
सेमीफाइनल में रोहित इस खिलाड़ी को दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता
दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं रवींद्र जडेजा की जगह शामिल किए गए अक्षर पटेल (Axar Patel) की. जिन्होंने अभी अपने प्रदर्शन से कोई खास कमाल नहीं किया. जिसके चलते उन्हें अगले मुकाबले में बेंच गर्म करते हुए देखा जा सकता है.भारत को अपना अगला मुकाबला सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है.
कप्तान रोहित शर्मा इस मैच को लेकर पहले ही कह चुके हैं कि 'इंग्लैंड हमारे लिए अच्छी चुनौती होगी. दो टीमें एक-दूसरे से भिड़ रही हैं, यह एक शानदार मुकाबला होगा'. वहीं ऐसे में ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को सेमीफाइनल मुकाबले में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, क्योंकि पटेल इस विश्व कप में 4 मैचों में शामिल किया गया है. जिसमें उनका साधारण प्रदर्शन देखने को मिला.
अक्षर 4 मैचों में नहीं छोड़ पाए कोई छाप
अगर पहले उनकी बल्लेबाजी पर नजर डाले तो उन्होंने 4 पारियों में सिर्फ 9 रन बनाए हैं. जो टीम इंडिया के लिए काफी निराशाजनक है. पाकिस्तान के खिलेाफ 2 रन और नीदरलैंड के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 7 और जिम्बाव्बे के खिलाफ बैटिंग के लिए आए पर उन्हें कोई बॉल नहीं खेलने को मिली और 0 पर ही वापस लौटना पड़ा.
अब बात अक्षर पटेल (Axar Patel) की गेंदबाजी की करते हैं. हालांकि उन्हें एक विकेट टेकिंग गेंदबाज के रूप में जाना जाता है. लेकिन इस विश्व कप में वो बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी काफी फिके नजर आए हैं. उन्होंने 4 मैचों में बॉलिंग करते हुए सिर्फ 3 विकेट लिए हैं. इस दोरान वह काफी महंगे साबित हुए.
मेलबर्न में 6 नवंबर को जिम्बाव्बे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 3,2 ओवरों में 40 रन लुटा डाले और सिर्फ 1 विकेट लेने में ही सफल हो पाए. ऐसे में उनके इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें मैच से बाहर बैठा हुआ देखा जा सकता है.