अक्षर पटेल की वापसी, बुमराह-पंत बाहर, 2 अक्टूबर से होने वाली वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा

Published - 10 Sep 2025, 02:29 PM | Updated - 10 Sep 2025, 02:54 PM

Team India, West Indies , Asia Cup 2025 , Axar Patel , Ishan Kishan

West Indies : टीम इंडिया को एशिया कप 2025 के बाद अगले महीने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज़ WTC के नए चक्र में भारत की घरेलू सीरीज़ की शुरुआत है। सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होने जा रही है।

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही, अक्षर पटेल और ईशान किशन की भी वापसी हो सकती है। आइए जानते हैं ऐसा क्यों होगा। साथ ही, हम इस पर भी प्रकाश डालेंगे कि स्क्वाड कैसा हो सकता है ।

West Indies के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की नहीं बन रही जगह

भारत 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेलेगा। यानी एशिया कप 2025 खत्म होने के कुल 4 दिन बाद। जसप्रीत बुमराह के इस टेस्ट सीरीज़ में न खेलने का यही एक कारण हो सकता है। क्योंकि तेज़ गेंदबाज एशिया कप में खेल रहे हैं और अगर भारत फ़ाइनल में पहुँच जाता है, जिसकी संभावना भी है, तो बुमराह का वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ पहले मैच में खेलना मुश्किल है।

ऐसा इसलिए क्योंकि तेज़ गेंदबाज़ की फिटनेस हमेशा से चिंता का विषय रही है। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भी उन्होंने कार्यभार प्रबंधन के लिए सिर्फ़ तीन मैच ही खेले थे। ऐसे में संभावना है कि बुमराह वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ शायद ही खेलें। यह दावा टाइम्स नाउ ने अपनी ख़बर में किया है।

ये भी पढ़िए : एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान ने किया उलटफेर, पहले मैच में हांगकांग को पीटकर बड़ी टीमों के लिए खड़ी की मुसीबत

दूसरे मैच में बुमराह को मिल सकता है मौका

हालांकि, जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले मैच में जगह नहीं बना पाएँगे। उन्हें दूसरे मैच में टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। टीम इंडिया 10 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा मैच खेलने वाली है।

वैसे, टीम इंडिया की टीम को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन ज़्यादा संभावना है कि इस महीने के अंत तक भारतीय टीम की पुष्टि हो जाएगी।

ऋषभ पंत को नहीं मिलेगा मौका

जसप्रीत बुमराह के अलावा, टाइम्स नाउ के अनुसार, ऋषभ पंत भी वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ जगह नहीं बना पाएँगे। मालूम हो कि इंग्लैंड दौरे पर उनके पैर में चोट लग गई थी। रिवर्स स्कूप खेलने के कारण उन्हें चोट लगी थी, जिसके बाद उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था।

वहीं डॉक्टर ने उन्हें लगभग 2 महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहने को कहा है। यही वजह है कि वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाएँगे। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर ईशान किशन को मौका मिल सकता है।

अक्षर पटेल और ईशान किशन की वापसी

ईशान किशन ने भारत के लिए आखिरी बार अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज(West Indies) के खिलाफ खेला था। उसके बाद उन्हें टेस्ट मैचों में मौका नहीं मिला है। लेकिन बीसीसीआई अब उन्हें मौका दे सकता है। किशन के अलावा अक्षर पटेल भी वापसी कर सकते हैं।

अक्षर ने आखिरी बार साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला था। इसके बाद उन्हें टेस्ट मैचों में मौका नहीं मिला है। हालाँकि, चूँकि भारत की पिचें स्पिन के अनुकूल हैं, इसलिए बीसीसीआई अधिक स्पिनरों का चयन कर सकता है। टाइम्स नाउ के अनुसार, बाकी टीम लगभग वैसी ही रहेगी जैसी इंग्लैंड दौरे पर थी।

टाइम्स नाउ के अनुसार West Indies के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, धुरेल जुरेल, ईशान किशन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल

2025 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रृंखला का कार्यक्रम इस प्रकार है:

मैचतारीखेंस्थान
पहला टेस्ट2 अक्टूबर - 6 अक्टूबर 2025नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट10 अक्टूबर - 14 अक्टूबर 2025अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

ये भी पढ़िए : वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे ऋषभ पंत!, मात्र 2 टेस्ट खेलने वाला ये विकेटकीपर करेगा रिप्लेस


Tagged:

ISHAN KISHAN team india axar patel cricket news India vs West Indies Asia Cup 2025 West Indies
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू हो रही है।

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप के बाद कार्यभार प्रबंधन के कारण जसप्रीत बुमराह का वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल है। उन्हें दूसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है।