IND vs NZ 2021: प्लेयर ऑफ़ द मैच Axar Patel की अब इस ख़ास चीज पर है नजर, अपने ख़ास प्लान के बारे में दी जानकारी

Published - 22 Nov 2021, 02:57 AM

Axar Patel

IND vs NZ 2021: न्यूजीलैंड के साथ हुई घरेलु टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबलें में भारतीय टीम की 73 रनों की एक बड़ी जीत के बाद टीम के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. जयपुर और रांची में हुए पहले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद रविवार को कोलकाता में खेले गए मुकाबलें में जीत हासिल कर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप कर दिया.

रोहित शर्मा की एक और कप्तानी पारी

Rohit Sharma

सीरीज में लगातार तीसरी बार टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा ने एक बार फिर से टीम को आगे से लीड करते हुए 56 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 29, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 25, वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer) ने 20 रन बनाए और अंत में में दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने केवल 8 गेंदों पर 21 रनों की एक ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारतीय टीम का स्कोर 184 रनों के एक बड़े टोटल तक पहुंचा दिया.

अक्षर पटेल की फिरकी में फंसा न्यूजीलैंड

Axar Patel

185 रनों के बड़े से लक्ष्य का पीछा करने जब न्यूजीलैंड की टीम मैदान पर उतरी तो उनके पास अक्षर पटेल की फिरकी का कोई जवाब नहीं था. अक्षर पटेल (Axar patel) ने पॉवरप्ले के पहले 6 ओवर में ही न्यूजीलैंड को 3 बड़े झटके देकर पुरी तरह से झकझोर कर रख दिया. न्यूजीलैंड के तरफ से मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptil) के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिकने की हिम्मत नहीं दिखा पाया. जिसके कारण न्यूजीलैंड की पुरी टीम 111 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी. गुप्टिल ने 51 रन बनाए.

अक्षर (Axar patel) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में केवल 9 रन खर्च करके 3 विकेट लिए. अक्षर के अलावा हर्शल पटेल ने भी 2 विकेट हासिल किये.

मैं अब बल्लेबाज़ों का दिमाग पढ़ने की कोशिश कर रहा हूं: Axar patel

Axar Patel

अक्षर पटेल (Axar patel) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया. पुरस्कार लेते समय उन्होंने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए अपने परदरशन को लेकर कहा,

मैं अब बल्लेबाज़ों का दिमाग पढ़ने की कोशिश कर रहा हूं. इस विकेट से मदद भी मिल रही थी, इसलिए आज मैंने गेंद को घुमाया भी. इस साल की शुरुआत में मेरा टेस्ट डेब्यू अच्छा हुआ था और फिर आईपीएल भी बढ़िया गया. इस सीरीज़ में भी मैंने अच्छा किया. अब मेरी नज़र आने वाले टेस्ट सीरीज़ पर है.