भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन का खेल खत्म हो चुका है। इस मैच में भारतीय टीम ने कंगारू टीम पर 144 रनों की बढ़त बना ली है। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने एकमात्र शतकीय पारी खेली। लेकिन, उनके आउट होने के बाद जडेजा और हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल ने कमाल की साझेदारी कर अर्धशतकीय पारी खेली। इसी बीच अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इरफान पठान, संजय भांगर और जतिन सप्रू से मैच के बाद बातचीत करते हुए अपनी धाकड़ बल्लेबाजी का खुलासा किया है और इसका श्रेय उन्होंने टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या को दिया है।
Axar Patel ने शानदार पारी का श्रेय इस खिलाड़ी को दिया
भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपनी धमाकेदार पारी से गजब का खेल दिखाया। उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर शानदारी पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल से उबारा। इस दौरान उन्होंने कंगारू गेंदबाजी की जमकर खबर भी ली। इसी बीच उन्होंने मैच के बाद बड़ा बयान दिया है। अक्षर ने कहा कि,
"मैं अपनी काबिलियत के बारे में जानता हूं जब मैं बल्लेबाजी करने आया तब मेरे जहन में केवल अच्छा प्रदर्शन करना था। मेरे भीतर टी20 फॉर्मट के कप्तान और मेरे साथी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने आत्मविश्ववास भरा और मेरे ऊपर भरोसा किया और मेरे परफॉर्मेंस को सुधारने में उनका बहुत बड़ा श्रेय है। जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था। मेरे दिमाग में हार्दिक की बाते थी और मैं बस अच्छा स्कोर करना चाहता था।"
Axar Patel ने जडेजा को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
श्रीकार भरत के 8 रन पर आउट होने के बाद पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल साबित हो रहा था। ऐसे में अक्षर (Axar Patel) ने जडेजा के साथ मिलकर टीम की डूबती नईया का पार लगाया। इसी उन्होंने जडेजा को लेकर आगे कहा कि,
"पिछले एक साल से बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ हूं। मेरी तकनीक - मुझे हमेशा से पता थी कि यह अच्छी है। ब्रेक मिलने पर मैं इस पर काम करता हूं। कोचिंग स्टाफ के साथ काम करता हूं। वे मुझसे कहते हैं कि मुझमें काबिलियत है, इसलिए मैं योगदान देने की कोशिश करता हूं।
जब आप बल्लेबाजी करने जाते हो तो आपको पिच पर कुछ कठिनाई होती है, लेकिन कुछ समय बिताने के बाद यह आसान हो जाता है। जडेजा के साथ बात फोकस नहीं खोने की थी। जब तक हम कल बल्लेबाजी करेंगे तब तक पिच अच्छा खेलेगी, और जब हमें गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा, हमें मदद मिलेगी "
बता दे कि अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 102 गेंदो का सामना करते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 52 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 8 बेहतरीन चौके भी शामिल रहे। उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर 81 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की।