1 साल तक की तैयारी, खिलाड़ियों की अदला-बदली का शोरगुल और कुछ नया करने के बड़े-बड़े इरादों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 विश्वकप कारवां दुखद अंजाम तक पहुंचा है। कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपने कौशल के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए नजर नहीं आए, जिसमें से एक हर्फ़नमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar patel) भी है।
एशिया कप 2022 के दौरान रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद चयन के दायरे में आए अक्षर पटेल से टीम इंडिया को बहुत उम्मीदें थी। टी20 विश्वकप से पहले द्विपक्षीय सीरीज में भी उन्होंने गेंद और बल्ले से कहर बरपा रखा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में जाते ही वह अपने प्रदर्शन को एक स्तर ऊपर लेकर जा ही नहीं सके। 5 मैचों में उन्होंने सिर्फ 3 विकेट लिए और बल्ले से 3 पारियों में महज 9 रन बनाए। ऐसे में इस लेख के जरिए हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो टी20 विश्वकप में अक्षर (Axar patel) से बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।
1. राहुल तेवतिया
हरफनमौला खिलाड़ी राहुल तेवतिया के द्वारा आईपीएल 2022 में खेली गई करिश्माई पारियों को कोई कैसे भुला सकता है। विंडीज गेंदबाज ओडियन स्मिथ के सामने आखिरी 2 गेंदों पर 2 सिक्स जड़ने से लेकर हर समय गुजरात टाइटंस के लिए संकट मोचक बने इस खिलाड़ी को अक्षर पटेल (Axar patel) की जगह टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता था।
बतौर बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाज राहुल भारत के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते थे। उन्होंने अपने कौशल का प्रमाण पिछले 2 आईपीएल सीजन से दिया है। खासकर दबाव में उनसे बेहतर भारतीय फिनिशर किसी भी टीम के पास मौजूद नहीं था। जो की मौका पड़ने पर गेंदबाजी से भी उपयोगी साबित हो सकता था। जाहिर तौर पर तेवतिया को नजरअंदाज कर बीसीसीआई ने एक बड़ी गलती कर दी थी।
2. क्रुणाल पांड्या
मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) भी किसी से कम नहीं है। साल 2017 के आईपीएल फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए चैंपियन खिलाड़ी की भूमिका में नजर आने वाले इस खिलाड़ी को हमेशा ही बड़े खिलाड़ियों की छांव तले नजरअंदाज कर दिया जाता है। लेकिन उनके शानदार आंकड़े चीख-चीख कर इस बात की गवाही देते हैं कि ऑल राउंडर के रूप में वह भारत को अपनी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।
साल 2018 में भारत के लिए टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले क्रुणाल पंड्या को अबतक 19 मैचों में मौका मिला है। जिसमें उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 130 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं और 15 विकेट भी हासिल किए हैं। इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में भी उन्होंने साल 2020 में भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली है। जाहिर तौर पर टी20 विश्वकप के बड़े मंच पर उनका अनुभव अक्षर पटेल (Axar patel) से बेहतर टीम इंडिया के लिए कारगर साबित हो सकता था।
3. वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) टी 20 विश्वकप 2022 के चयन के बेहद नजदीक थे। लेकिन लगातार चोटिल होने के चलते उन्होंने अपना दावा हल्का कर दिया था। हालांकि वर्ल्ड कप की शुरुआत से ठीक पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर ली थी। उन्हें दीपक चाहर के चोटिल होने के चलते टीम में शामिल किया गया था। लेकिन तब तक बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के दल का ऐलान कर दिया था।
अगर वाशिंगटन सुंदर अक्षर पटेल (Axar patel) की जगह टीम में शामिल होते तो वह बड़ा अंतर पैदा कर सकते थे। साल 2021 में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सफेद और लाल गेंद के खेल में सराहनीय प्रदर्शन किया था। वह उस देश की पिचों से बखूबी वाकिफ भी है। सुंदर के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 31 टी20 मैचों में 25 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं।