'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बनने के बाद अक्षर पटेल ने खोला अपनी सफलता का राज, हार्दिक पांड्या के लिए भी कह गए बड़ी बात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Axar Patel

भारत बनाम श्रीलंका सीरीज (IND vs SL) में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबको काफी प्रभावित किया। उन्होंने तीनों मुकाबलों में ही अपने बल्ले से अहम योगदान दिया। उनके छक्के-चौकों को देख फैंस काफी खुद हुए। उनके इसी धमाकेदार प्रदर्शन के चलते  उन्हें सीरीज खत्म हो जाने के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड सौंपा गया।

Axar Patel ने अपने विस्फोटक प्रदर्शन के लिए इसे ठहराया जिम्मेदार

Axar Patel

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में अक्षर पटेल का प्रदर्शन कमाल का रहा। उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से सबको प्रभावित कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। जिसके बाद उन्हें सीरीज खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। ये अवॉर्ड हासिल करने के बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन का क्रेडिट टीम के इस शख्स को दिया। उन्होंने कहा,

"मुझे खुशी है कि मैं बल्ले से भी टीम के लिए योगदान दे सका। इस सीरीज के लिए कुछ अलग नहीं किया, बस कप्तान ने मुझे डगआउट में काफी आत्मविश्वास दिया। वह मुझे खुलकर खेलने के लिए कहते हैं। उन्होंने मुझे हमेशा कहा कि उनका सपोर्ट मेरे साथ है। हम टीम मीटिंग के दौरान बहुत सी योजनाएं बनाते हैं लेकिन कभी-कभी चीजें गलत हो जाती हैं और मैं सिर्फ अपनी योजनाओं को सही तरीके से करने पर ध्यान देता हूं।"

IND vs SL टी20 सीरीज में ऐसा रहा Axar Patel का प्रदर्शन

Axar Patel

गौरतलब यह है कि भारत बनाम श्रीलंका सीरीज में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपनी बल्लेबाजी से सबको दीवाना बनाया। हालांकि वह गेंद से कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने सीरीज के तीनों मुकाबलों में जमकर रन लूट। 28 वर्षीय ऑलराउंडर ने इस सीरीज में कुल 117 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने तीन विकेट भी हासिल की। वहीं, तीसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने महज 9 गेंदों पर 233.33 के शानदार स्ट्राइक रेट से 21 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने कुसल मेंडिस को आउट कर टीम इंडिया को अहम विकेट दिलाई।

team india indian cricket team axar patel IND vs SL