एशिया कप में नकारे जाने पर इस खिलाड़ी ने BCCI को दिखाया आईना, जिम्बाब्वे दौरे पर मचा रहा है तहलका

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Axar Patel
Axar Patel: भारतीय टीम इस समय अपने ज़िम्बाब्वे दौरे पर गयी हुई है. इस दौरे पर टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मैच आज यानि 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. इस मैच में ज़िम्बाब्वे की टीम पूरी तरह घुटने टेकती हुई नज़र आई और भारतीय गेंदबाज़ी के आगे सिर्फ 189 पर आल आउट हो गयी. लिहाजा मेहमान टीम इंडिया को 190 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से 30.5 ओवर में ही हासिल कर लिया.

Axar Patel ने ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाजों को किया परेशान

Axar Patel

पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज 18 अगस्त को खेला जा रहा है. मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को सस्ते में समेट दिया. भारतीय टीम ने पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमें अक्षर पटेल (Axar Patel) का प्रदर्शन सबसे बेहतर नज़र आया.

अक्षर पटेल ने अपने कोटे के 7.3 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये जिसमें 2 मेडेन ओवर भी फेंके है. उन्होंने ज़िम्बाब्वे के कप्तान रेगिस चकाब्वा का भी विकेट चटकाया जो एक समय पर टीम इंडिया के लिए खतरा साबित हो रहे थे.

एशिया कप 2022 में स्क्वाड में नहीं मिली जगह

publive-image

साल 2018 के बाद एशिया कप 2022 के बाद टी20 फॉर्मेट में  वापसी कर रहा है. गत विजेता होने के नाते टीम इंडिया के लिए कप एक बार फिर जीतना काफी अहम है. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी की अक्षर पटेल को टीम में जगह जरुर दी जाएगी क्योंकि हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दौरे पर उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा था.

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उन्होंने दो मैचों में 5 विकेट अपने नाम किये थे. इसके अलावा आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उनकी किफायती टीम की जीत में काफी मददगार साबित हुई थी. एक आलराउंडर के तौर पर अक्षर निचले क्रम पर तेज़ बल्लेबाजी करने की भी क्षमता रखते है. अक्षर (Axar Patel) ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 35 गेंदों में 64* रन की शानदार पारी खेल कर टीम को जीत दिलवाई थी.

कई दिग्गज खिलाड़ियों के अनुसार भी अक्षर टीम में फिट बैठते थे लेकिन अश्विन (Ashwin) को मौका दिए जाने की वजह से पटेल को 15 सदस्यीय टीम में जगह ना देकर रक्षित खिलाड़ियों में शामिल किया गया. पिछले साल भी अक्षर पटेल को वर्ल्ड कप में जगह मिलने की उम्मीद थी लेकिन शार्दुल ठाकुर के चयन के साथ उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया था.

अक्षर पटेल का करियर

Axar Patel

अक्षर पटेल के करियर की बात करे तो उन्होंने इंडियन टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले है. अक्षर ने 6 टेस्ट, 42 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है. 42 वनडे मैचों में वो 50 विकेट अपने नाम कर चुके है. जिसके अलावा उन्होंने हाल ही में एक ताबड़तोड़ अर्धशतक जमा कर टीम को जीत दिलवाई थी. 25 टी20 मैच में उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किये है. इसके अलावा 6 टेस्ट मैचों में अक्षर ने 39 विकेट चटकाए है. जिसमें 5 बार 5 विकेट हॉल भी उनके नाम पर दर्ज है.

axar patel Asia Cup 2022 IND vs ZIM