अक्षर पटेल उपकप्तान, शुभमन गिल बाहर, ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए रवाना होगी ये 16 सदस्यीय टीम इंडिया

Published - 30 Sep 2025, 10:13 AM | Updated - 30 Sep 2025, 10:29 AM

Australia T20 Series

Australia T20 Series: एशिया कप 2025 का रोमांच अब समाप्त हो गया है। फाइनल में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था। इस का टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा।

अब एशिया कप 2025 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को अगली टी20 सीरीज (Australia T20 Series) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है, जिसके लिए रवाना होने वाले 16 खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं। इस बार शुभमन गिल को स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है तो अक्षर पटेल को टीम इंडिया का दोबारा उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

एशिया कप में फ्लॉप रहे थे शुभमन गिल

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को करीब एक साल बाद टी20 प्रारूप के लिए एशिया कप 2025 के स्क्वाड में चुना गया था और साथ ही उनपर उप कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी। लेकिन, जिन उम्मीदों के साथ शुभमन गिल को स्क्वाड में चुना गया था वह उन उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे नहीं उतर सके। उप कप्तान गिल ने पूरे एशिया कप में भारत के लिए 7 मैच खेले थे और इस दौरान उन्होंने 21.16 की मामूली औसत के साथ सिर्फ 127 रन बनाए थे।

टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर 47 रन था जो कि सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ आया था, लेकिन इस पारी के अलावा गिल का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था। अब एशिया कप 2025 में फ्लॉप रहने वाले शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज (Australia T20 Series) से बाहर किया जा सकता है।

अक्षर पटेल बन सकते हैं उप कप्तान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का उप कप्तान 25 वर्षींय शुभमन गिल को बनाया था, लेकिन इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में उप कप्तान की भूमिका लेफ्ट आर्म हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल संभाल रहे थे। इंग्लैंड के विरुद्ध घरेलू टी20 सीरीज में पहली बार टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया गया था, लेकिन गिल की वापसी के साथ ही अक्षर से यह पद छीन लिया गया था।

हालांकि, अब अगर ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज (Australia T20 Series) से गिल को बाहर किया जाता है तो एक बार फिर अक्षर पटेल को टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया जा सकता है। बता दें कि, एशिया कप 2025 में अक्षर को अधिक बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिला था, लेकिन अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी से उन्होंने काफी प्रशंसा बटौरी थी।

कब खेली जाएगी Australia T20 Series?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज (Australia T20 Series) की शुरुआत 29 अक्टूबर को होगी। पहला मैच कैनबरा में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे मैच की मेजबानी 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम को सौंपी गई है।

वहीं, होबार्ट में 2 नवंबर को टी20 सीरीज (Australia T20 Series) का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा, जबकि 6 नवंबर को कारवां चलकर गोल्ड कोस्ट पहुंचेगा। इसके बाद 8 सितंबर को पांच टी20 सीरीज का अंतिम मैच ब्रिस्बेन के ऐतिहासिक स्टेडियम में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया-भारत टी20 सीरीज शेड्यूल

मैच संख्यातारीखस्थान
पहला टी20I29 अक्टूबर 2025कैनबरा
दूसरा टी20I31 अक्टूबर 2025मेलबर्न
तीसरा टी20I2 नवंबर 2025होबार्ट
चौथा टी20I6 नवंबर 2025गोल्ड कोस्ट
पांचवां टी20I8 नवंबर 2025ब्रिस्बेन

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उप कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हर्षित राणा, मयंक यादव।

नोट: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा अभी तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए अधिकारिक टीम इंडिया की घोषणा नहीं हुई है। हमारे द्वारा बनाई गई टीम खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन पर आधारित है। CA Hindi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज में रोहित शर्मा ही होंगे भारत के कप्तान, लेकिन गिल नहीं ये खिलाड़ी होगा उपकप्तान

Tagged:

shubman gill axar patel india vs australia Australia T20 Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।

सीरीज का पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा।

ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उप-कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।