Axar Patel-Mukesh Kumar: आईपीएल 2024 में इम्पैक्ट नियम इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस नियम की आलोचना कर चुके हैं. उनका मानना है कि यह नियम ऑलराउंडर खिलाड़ी के लिए सही नहीं है, जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह और जहीर खान ने भी इम्पैक्ट नियम की आलोचना की है. जहीर का मानना है कि इम्पैक्ट नियम से कमजोर ऑलराउंडर ही तैयार होंगे, जो भविष्य में टीम इंडिया के लिए खतरा है. अब इस नियम को लेकर अक्षर पटेल-मुकेश कुमार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा
इम्पैक्ट नियम से नाराज हुए Axar Patel-Mukesh Kumar
- भारत के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी इम्पैक्ट नियम को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
- अक्षर पटेल (Axar Patel) को लगता है कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम के कारण उनकी बल्लेबाजी की स्थिति खराब हो गई है.
- वहीं मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) चाहते हैं कि अगर गेंदबाजों को मदद नहीं मिलती है तो इसे हटा देना चाहिए.
"मैं इम्पैक्ट प्लेयर नियम का समर्थक नहीं हूं" -अक्षर पटेल
अक्षर पटेल (Axar Patel) स्पिन ने कहा- जो भी नियम बना रहे हैं वे सोच रहे हैं कि सब कुछ बल्लेबाजों की सुविधा के लिए काम करेगा. निश्चित तौर पर यह गेंदबाजों के लिए मुश्किल है. मेरे हिसाब से ये मुश्किल है लेकिन आपको मौका जरूर मिलेगा ताकि आप अच्छा कर सकें.
इम्पैक्ट प्लेयर नियम के कारण हर किसी को एक अतिरिक्त बल्लेबाज मिलता है, इसलिए वे सोचते हैं कि अगर बल्लेबाजी अच्छी नहीं हुई तो वे एक और बल्लेबाज खिला लेंगे और जो भी खेलने आते हैं वो ज्यादा समय नहीं लेते हैं और पहली गेंद से ही शुरुआत कर देते हैं.
''बदले जाने चाहिए नियम-''मुकेश कुमार
अक्षर पटेल (Axar Patel) के बाद मुकेश कुमार ने भी इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर अपनी राय रखी - हमने (ऋषभ), दादा (सौरव गांगुली) और रिकी (पोंटिंग) से बात की है. मैं तेजी से खेल सकता हूं लेकिन अगर आप युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं तो आपको उन्हें उनकी जगह देनी होगी.
लेकिन इस वजह से मुझे बल्लेबाजी में नीचे आना होगा. मुकेश ने कहा कि यह नियम गेंदबाजों के लिए अनुचित है. अगर 12 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेल रहे हैं तो आईपीएल की क्या जरूरत है. इसलिए या तो नियम बदले जाएं या फिर 12 खिलाड़ी न हों.
खतरे में ऑल राउंडर की भूमिका
- गौरतलब हो कि इम्पैक्ट प्लेयर्स के हिसाब से सभी टीमों के पास हर मैच के लिए 5 इम्पैक्ट प्लेयर्स होते हैं. टीम अपनी जरूरत के हिसाब से उन पांच खिलाड़ियों में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकती है.
- इससे सभी आईपीएल टीमों को गेंदबाजी या बल्लेबाजी में एक अतिरिक्त खिलाड़ी लेने का मौका मिलता है
- टीम की जरूरत के हिसाब से वे यह कदम उठा सकते हैं, जिससे टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाज और अतिरिक्त बल्लेबाज मिले, टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई मिले.
- लेकिन ये नियम हरफनमौला खिलाड़ियों के लिए खराब हैं. क्योंकि हर टीम यही चाहती है. उन्हें एक उचित गेंदबाज या एक उचित बल्लेबाज मिलता है
ये भी पढ़ें : ईशान किशन से लेकर श्रेयस अय्यर तक इन 5 खिलाड़ियों का T20 World Cup 2024 के लिए चयन मुश्किल, जानिए कौन-कौन शामिल