श्रीलंका के खिलाफ तूफानी फिफ्टी जड़ने के बाद भी टीम इंडिया से कटेगा अक्षर पटेल का पत्ता! रिप्लेसमेंट के लिए तैयार है यह खिलाड़ी

author-image
Rahil Sayed
New Update
श्रीलंका के खिलाफ तूफानी फिफ्टी जड़ने के बाद भी टीम इंडिया से कटेगा अक्षर पटेल का पत्ता! रिप्लेसमेंट के लिए तैयार है यह खिलाड़ी

Axar Patel: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का दूसरा मुकाबला आज यानी 5 जनवरी को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया. जिसको श्रीलंका ने 16 रनों से जीत कर सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर लिया.

हालांकि मैच हारने के बाद भी टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने तूफानी अर्धशतक ठोक भारत को मैच जीतने का एक मौका दिया था. लेकिन अंत भारतीय टीम के पक्ष में नहीं रहा. ग़ौरतलब है कि अक्षर (Axar Patel) अपनी इस ज़बरदस्त पारी के बाद भी टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं.

ज़बरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं Axar Patel

Axar Patel

आपको बता दें कि टीम इंडिया के उबरते हुए स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल का मौजूदा परफॉर्मेंस शानदार चल रहा है. वह अब अपनी गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी से भी अच्छा योगदान कर रहे हैं.

उन्होंने मुश्किल परिस्थिति में आकर एक ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा. जोकि T20I में उनका पहला अर्धशतक था. उन्होंने महज़ 20 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. अक्षर ने 31 गेंदों का सामना कर 209.68 के गज़ब के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 65 रनों की आतिशी पारी खेली थी. जिसमें 3 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे. वहीं पटेल ने पहले मैच में भी तेज़ गति से 31 रन बनाए थे.

इस बड़ी वजह से टीम से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल

Axar Patel

दरअसल, अक्षर पटेल (Axar Patel) इस समय भारत की मुख्य प्लेइंग 11 के फर्स्ट चॉइस ऑलराउंडर नहीं है. उनकी जगह अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा खेलते हुए नज़र आते हैं. लेकिन एशिया कप 2022 से जडेजा चोटिल चल रहे हैं. वह अभी तक टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं.

जिसकी वजह से उनकी गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. हालांकि पटेल ने तीनों प्रारूपों में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. लेकिन जैसे ही जडेजा आएंगे तो टीम से पटेल का पत्ता कट सकता है. क्योंकि जडेजा एक सीनियर खिलाड़ी हैं और टीम के फर्स्ट चॉइस स्पिनर ऑलराउंडर भी. बहरहाल, अक्षर अब जडेजा के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी बन गए हैं. अगर जडेजा ने कुछ मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो टीम उनकी जगह अक्षर पर अपना भरोसा दिखा सकती है.

यह भी पढ़े: ‘मैं काफी ख़ुशी हूँ क्योंकि…’ राहुल त्रिपाठी की 5 रन की पारी से गदगद हो उठे राहुल द्रविड़, कही दिल छू लेने वाली बात

indian cricket team ravindra jadeja axar patel