बड़ी खबर: BCCI ने IPL 2024 के बीच ऋषभ पंत पर लगाया बैन, अब ये खिलाड़ी संभालेगा दिल्ली कैपिटल्स की कमान!

author-image
Nishant Kumar
New Update
बड़ी खबर: BCCI ने IPL 2024 के बीच Rishabh Pant पर लगाया बैन, अब ये खिलाड़ी संभालेगा दिल्ली कैपिटल्स की कमान!

Rishabh Pant: आईपीएल 2024 के 61वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने होने वाले हैं. दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत रविवार 12 मई को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाली है. लेकिन उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा है.

क्योंकि बीसीसीआई ने दिल्ली के नियमित कप्तान ऋषभ पंत पर एक मैच का बैन लगा दिया है. पंत अब आरसीबी के खिलाफ मैच में खेलते नजर नहीं आएंगे. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है. उनकी जगह दिल्ली की कप्तानी कौन करेगा? आइए आपको इस सवाल का जवाब देते हैं.

समझे Rishabh Pant पर बैन क्यों लगाया गया?

  • दरअसल, 7 मई को दिल्ली कैपिटल्स ने अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें मेजबान दिल्ली ने 20 रनों से जीत हासिल की थी.
  • इस दौरान दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को धीमे ओवर रेट का दोषी पाया गया.
  • मौजूदा सीज़न में यह तीसरी बार है, जब दिल्ली ने यह अपराध किया है, इसलिए पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया
  • और एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया.
  • साथ ही इम्पैक्ट खिलाड़ियों सहित बाकी प्लेइंग इलेवन पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया

डेविड वॉर्नर है दिल्ली के उपकप्तान

  • हालांकि, बड़ा सवाल यह उठता है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के निलंबन के कारण आरसीबी के खिलाफ दिल्ली का प्रतिनिधित्व कौन करेगा
  • आपको बता दें कि अगर किसी कारण से कप्तान मैच में नहीं खेल पाता है तो उपकप्तान यह जिम्मेदारी संभालता है
  • यानी अगर पंत नहीं खेलते हैं तो ये जिम्मेदारी अपने आप ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर पर आ जाएगी. लेकिन वॉर्नर चोटिल हैं. चोट के कारण वह पिछले कई मैचों में नहीं खेल पाये हैं.
  • अगर वह फिट रहे तो आरसीबी के खिलाफ दिल्ली की कमान संभालते नजर आएंगे.
  • लेकिन अगर वह फिट नहीं हैं तो उस स्थिति में आरसीबी के खिलाड़ी अक्षर पटेल दिल्ली की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.

अक्षर पटेल को मिल सकती है जिम्मेदारी

  • आपको बता दें कि अक्षर पटेल इससे पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की उपकप्तानी संभाल चुके हैं.
  • लेकिन पंत पर बैन लगने के कारण वह आरसीबी के खिलाफ कप्तानी संभालते नजर आएंगे.
  • गौरतलब है कि आरसीसी के खिलाफ दिल्ली की भिड़ंत बेहद अहम है. क्योंकि अगर वे आरसीबी के खिलाफ हार गए तो उनका आईपीएल 2024 में पहुंचने का दावा खत्म हो जाएगा.
  • आपको बता दें कि दिल्ली के 12 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं.  अगर वे बेंगलुरु के खिलाफ हार जाते हैं तो जैद 14 अंक तक पहुंच जाएंगे. ऐसे में पंत की टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें : केएल राहुल के साथ विवाद के बाद बुरे फंसे संजीव गोयनका, तो गुस्से में लिया ये बड़ा फैसला, फिर होना पड़ा मालिक को ट्रोल

axar patel rishabh pant Delhi Capitals DC vs RCB