भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सबसे बड़े स्टार बनकर उभरे हैं. जडेजा ने नागपुर और दिल्ली में हुए टेस्ट मैचों में गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को बड़ी जीत दिलाई है. सीरीज में कुल 17 विकेट और 96 रन बना चुके जडेजा दोनों मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं. अब जडेजा को लेकर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने एक ऐसा बयान दिया है जो क्रिकेट गलियारों में चर्चा का विषय है.
जडेजा का आत्मविश्वास कमाल का
आकाश चोपड़ा ने कहा है कि, 'रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने चोट के बाद जबरदस्त वापसी की है औऱ गेंद और बल्ले से धमाल मचाते हुए भारत को जीत दिलाई है. उनका आत्म विश्वास कमाल का है. जडेजा जैसा खिलाड़ी टीम इंडिया के पास होना गर्व का विषय है. वो एक बेहतरीन पैकेज की तरह हैं. लेकिन उनकी वजह से टीम मौजूद एक और खिलाड़ी को पूरा मौका नहीं मिल पा रहा है.'
पटेल को मौका नहीं
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि, 'जडेजा भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी वजह से टीम मौजूद अक्षऱ पटेल (Axar Patel) को गेंदबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल पा रहा है. चुकी जडेजा विकेट निकाल कर दे रहे हैं. इसलिए कप्तान का ध्यान अक्षऱ पटेल पर नहीं जा रहा है और अक्षर अपनी क्षमता का पूरा प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं.'
अक्षर पटेल भी रहे शानदार
ये बात सही है कि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की मौजूदगी में अक्षऱ पटेल को गेंदबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल पा रहा है. लेकिन नागपुर और दिल्ली दोनों ही टेस्ट मैचों में अक्षऱ (Axar Patel) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई है.अक्षर ने मुश्किल समय में बैक टू बैक फिफ्टी जड़ते हुए टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला था. अक्षर पटेल ने अबतक 10 टेस्ट खेले हैं और 3 अर्धशतक जड़ते हुए 407 रन बनाए हैं इसके साथ ही 48 विकेट भी झटके हैं.