New Update
Rohit Sharma: वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार से विश्व कप जीतने का मौका गंवाने वाले रोहित शर्मा के पास अपने इस सपने को पूरा करने का संभवत: आखिरी मौका टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के रुप में आया है. हिटमैन की कोशिश होगी विश्व कप जीतकर 2013 से चले आ रहे आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म करने का, और जीत के साथ ही टी 20 फॉर्मेट का विदा कहने का. इस उपलब्धि के लिए रोहित (Rohit Sharma) कई कड़े फैसले भी ले सकते हैं.
Rohit Sharma इस खिलाड़ी को रख सकते हैं बाहर
- टी 20 विश्व कप 2024 के लिए संतुलित प्लेइंग XI का चयन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए सबसे मुश्किल फैसला होगा.
- रोहित प्लेइंग XI को मजबूत बनाने के लिए कई खिलाड़ियों को जो उपयोगी साबित हो सकते हैं, उन्हें भी बाहर रख सकते हैं.
- सबसे ज्यादा तलवार लटक रही है अक्षर पटेल (Axar Patel) पर. अक्षर पटेल को विश्व कप में शायद ही प्लेइंग XI में जगह मिले.
ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने से 2 दिन पहले फैंस को झटका, महज 30 की उम्र में इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास
इस वजह से नहीं मिलेगा मौका
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अक्षर पटेल (Axar Patel) को बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया स्कवॉड में जगह दिलवाई है लेकिन प्लेइंग XI में शायद ही उन्हें जगह दे पाए.
- दरअसल, अक्षर बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं और बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. अक्षर की तरह ही टीम में रवींद्र जडेजा भी हैं जो बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी और बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं.
- जडेजा के पास अक्षर से ज्यादा अनुभव भी है. इसलिए प्लेइंग XI में रोहित अक्षर की जगह जडेजा को ही प्राथमिकता देंगे. सिर्फ स्पिनर के तौर पर भी अक्षर को टीम में जगह शायद ही मिले.
- टीम इंडिया के पास पहले से ही बतौर स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल हैं. इनकी जगह शायद ही अक्षर को मौका दिया जाए. इस तरह न ऑलराउंडर और न ही स्पिनर के रुप में अक्षर की जगह टीम में बन रही है.
करियर पर नजर
- अक्षर पटेल (Axar Patel) का करियर रवींद्र जडेजा की वजह से काफी प्रभावित रहा है. दोनों की प्लेइंग स्टाइल समान होने का घाटा अक्षर को होता है.
- 2015 में अपना टी 20 करियर शुरु करने वाले अक्षर ने अबतक अपने करियर में 52 टी 20 खेले हैं. 31 पारियों में 361 रन बनाने के अलावा उन्होंने 49 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर के हेडकोच बनते ही रोहित-विराट नहीं बल्कि ये खिलाड़ी कर सकता है बगावत, घमंड में रहता है चूर