भारतीय टीम के स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel ) का 30 जनवरी को जन्मदिन था. इस खास मौके पर अक्षर पटेल ने अपनी गर्लफ्रेंड मेहा से सगाई रचा ली है. अक्षर पटेल ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी. ऐसे में उनके लिए सगाई का दिन और खास हो गया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सगाई से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. इसके बाद से फैंस तो फैंस, अक्षर को टीम इंडिया के अपने साथी खिलाड़ियों से भी बधाई मिली.
Axar Patel ने जन्मदिन को बेहद खास
वैसे तो जन्मदिन साल में एक बार आता है. यह खास होता ही है, लोकिन इस मौके यादगार बनाने के लिए भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel ) ने पनी गर्लफ्रेंड मेहा से सगाई कर ली. ऐसे में उनके लिए सगाई का दिन और खास हो गया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सगाई से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
अक्षर पटेल (Akshar Patel) ने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जिंदगी की यह नई शुरुआत है, हमेशा के लिए हम एकसाथ हुए. तुम्हें हमेशा के लिए प्यार करता रहूंगा.”
अक्षर पटेल ने इसके साथ अपनी गर्लफ्रेंड मेहा के साथ कई फोटो भी शेयर कीं, जिसमें दोनों एक-दूसरे को इंगेजमेंट रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं. दरअसल, अक्षर ने अपने जन्मदिन की पार्टी के दौरान ही सगाई की प्लानिंग कर रखी थी. इसका अंदाजा अक्षर की बर्थडे पार्टी की तस्वीरों से लगाया जा सकता है.
Axar Patel इंजरी के चलते नहीं जा पाए साउथ अफ्रीका
भारत आर साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई और इतने ही वनडे मैचो की सीरीज जारी है, लेकिन चोट के चलते अक्षर पटेल (Akshar Patel) के हाथ ये मौका निकल गया. अक्षर पटेल स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से वो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी नहीं जा पाए. उनके श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी खेलने की उम्मीद कम ही है.अक्षर न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर-दिसंबर में खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में भी शानदार गेंदबाजी की थी.
कानपुर में हुए पहले टेस्ट में उन्होंने एक पारी में 5 विकेट लिए थे जबकि मुंबई में हुए दूसरे टेस्ट में अपनी पहली फिफ्टी जड़ी थी. इसी टेस्ट के दौरान वो चोटिल हो गए थे और तब से ही टीम से बाहर हैं. ऐसे में यह देखना होगा कि उनकी मैदान पर वापसी कब होती है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इस सीरीज के 3 टेस्ट में उन्होंने 27 विकेट लिए थे और टीम इंडिया 3-1 से सीरीज जीती थी.